Credit Cards

Multibagger Stock: डेढ़ साल में इस डिफेंस स्टॉक ने तीन गुना बढ़ा दी पूंजी, अब एक महीने में ही 10% रिटर्न का मौका

Multibagger Stock: डिफेंस, एयरोस्पेस और एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी MTAR Tech ने आईपीओ निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दिया है

अपडेटेड Oct 21, 2022 पर 12:42 PM
Story continues below Advertisement
MTAR Tech के शेयर पिछले साल 15 मार्च को लिस्ट हुए थे और महज डेढ़ साल में ही इसने आईपीओ निवेशकों के पैसे को करीब तीन गुना बढ़ा दिया है। (Image- Pixabay)
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Multibagger Stock: डिफेंस, एयरोस्पेस और एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी MTAR Tech ने आईपीओ निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दिया है। इसके शेयर पिछले साल 15 मार्च को लिस्ट हुए थे और महज डेढ़ साल में ही इसने आईपीओ निवेशकों के पैसे को करीब तीन गुना बढ़ा दिया है। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसके शेयर अभी 36 फीसदी डिस्काउंट पर है जो निवेश का शानदार मौका है।

    ब्रोकरेज फर्म एडलवाइस (Edelweiss) ने इसमें निवेश के लिए 1565 रुपये के स्टॉप लॉस पर एक महीने के लिए 1780 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है जो मौजूदा भाव से करीब 10 फीसदी अपसाइड है। इसके शेयर अभी बीएसई पर 1623.25 रुपये के भाव (MTAR Tech Share Price) पर ट्रेड हो रहे हैं।

    Axis Bank Share Price: शानदार नतीजे के बाद जमकर खरीदारी, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे शेयर, बेच दें या बने रहें, एक्सपर्ट्स की ये है राय


    सिर्फ डेढ़ साल में निवेशकों की तीन गुना बढ़ी पूंजी

    दिग्गज डिफेंस कंपनी का आईपीओ पिछले साल मार्च में खुला था और इसके शेयर 575 रुपये के भाव पर जारी हुए थे। पहले दिन ही इसने निवेशकों को शानदार लिस्टिंग गेन दिया और 85 फीसदी प्रीमियम भाव पर इसके शेयर लिस्ट हुए। पहले दिन इसके शेयर 88 फीसदी प्रीमियम पर बंद हुए। अभी की बात करें तो इसके भाव 1623.25 रुपये हैं जो इश्यू प्राइस से 182 फीसदी अपसाइड है।

    इस साल 3 जनवरी 2022 को इसके शेयर 2,555.65 रुपये की ऊंचाई पर थे जो इश्यू प्राइस से 344 फीसदी अपसाइड है। हालांकि इसके बाद शेयर 53 फीसदी टूटकर 4 जुलाई 2022 तक एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर 1,211.85 रुपये पर फिसल गए। इसके बाद फिर इसमें तेजी का रूझान लौटा और अभी यह इस निचले स्तर से 34 फीसदी मजबूत हो चुका है।

    10 मिनट में ही एक सीनियर एंप्लॉयी को निकाल दिया कंपनी से बाहर, Wipro के चेयरमैन का बड़ा खुलासा

    कंपनी के बारे में डिटेल्स

    MTAR टेक्नोलॉजी डिफेंस, एयरोस्पेस और एनर्जी सेक्टर के क्षेत्र में 1999 से कार्यरत है। इसके क्लाइंट लिस्ट में ISRO, NPCIL, DRDO, ब्लूम एनर्जी, राफेल जैसे नाम हैं। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही शानदार नहीं रही। अप्रैल-जून 2022 में कंपनी का नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 19.81 करोड़ रुपये से घटकर 16.43 करोड़ रुपये रह गया। वहीं समान अवधि में इसका रेवेन्यू 98.58 करोड़ रुपये से घटकर 91 करोड़ रुपये रह गया।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।