Credit Cards

Multibagger Stock: 3 साल में शेयर ने दिया 1200% का रिटर्न, ₹1 लाख के बनाए ₹1300000

APAR Industries Share Return: 18 नवंबर को कंपनी ने अपने कंटीन्यूअस ट्रांसपोज्ड कंडक्टर यानि CTC बिजनेस के लिए उत्पादन क्षमता के विस्तार की घोषणा की। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा एक साल पहले के मुकाबले 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 193.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गया

अपडेटेड Nov 18, 2024 पर 4:15 PM
Story continues below Advertisement
1958 में शुरू हुई APAR इंडस्ट्रीज की 140 से अधिक देशों में स्ट्रॉन्ग प्रेजेंस है।

Multibagger Share: कंडक्टर और रिन्यूएबल केबल बनाने वाली कंपनी का शेयर पिछले 3 वर्षों में 1200 प्रतिशत चढ़ चुका है। शेयर ने 677 रुपये से 8837 रुपये तक का सफर तय कर लिया है। केवल एक साल में शेयर की कीमत 52 प्रतिशत मजबूत हुई है। यह शेयर है APAR Industries। कंपनी का दावा है कि वह दुनिया की सबसे बड़ी कंडक्टर मैन्युफैक्चरर और तीसरी सबसे बड़ी ट्रांसफॉर्मर ऑयल मैन्युफैक्चरर है। साथ ही भारत में रिन्यूएबल केबल्स की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर है।

1958 में शुरू हुई APAR इंडस्ट्रीज की 140 से अधिक देशों में स्ट्रॉन्ग प्रेजेंस है। APAR 350 से अधिक ग्रेड के स्पेशिएलिटी ऑयल, स्पेशिएलिटी केबल, लुब्रिकेंट्स, स्पेशिएलिटी ऑटोमोटिव और पॉलिमर की भी पेशकश करती है।

3 साल में ₹50000 के बना दिए ₹6.50 लाख


बीएसई के डेटा के मुताबिक, 18 नवंबर 2021 को APAR Industries के शेयर की कीमत बीएसई पर 676.95 रुपये थी। 18 नवंबर 2024 को शेयर 8837 रुपये पर बंद हुआ है। इस तरह पिछले 3 वर्षों में शेयर का रिटर्न बना 1205 प्रतिशत। अगर किसी ने 3 साल पहले शेयरों में 25000 रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयर बिक्री नहीं की होगी तो उसका निवेश 3 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होगा। इसी तरह 50000 रुपये का निवेश 6.50 लाख रुपये और 1 लाख रुपये का निवेश 13 लाख रुपये बन गया होगा।

Multibagger Stock: 5 वर्षों में ₹1 लाख के बनाए ₹30 लाख, विजय केडिया और मुकुल अग्रवाल का भी लगा है पैसा

APAR Industries का शेयर 2 सप्ताह में 8 प्रतिशत नीचे आया है। सितंबर 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 57.77 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर ने बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 11,024.95 रुपये 16 अक्टूबर 2024 को देखा था। कंपनी का मार्केट कैप 35500 करोड़ रुपये के करीब है।

CTC बिजनेस के लिए बढ़ा रही उत्पादन क्षमता

18 नवंबर को APAR Industries ने अपने कंटीन्यूअस ट्रांसपोज्ड कंडक्टर यानि CTC बिजनेस के लिए उत्पादन क्षमता के विस्तार की घोषणा की। विस्तार के बाद CTC के लिए कंपनी की कुल वार्षिक उत्पादन क्षमता धीरे-धीरे तीसरी तिमाही तक 20,490 मीट्रिक टन हो जाएगी, जो वर्तमान स्तरों का 3 गुना होगी।

जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी की कुल कंसोलिडेटेड आय सालाना आधार पर 18 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 4677.29 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 3943.50 करोड़ रुपये थी। शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा एक साल पहले के मुकाबले 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 193.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो सितंबर 2023 तिमाही में 173.87 करोड़ रुपये था।

Newgen Software Technologies में बंपर बिकवाली, शेयर 15% लुढ़का

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।