Credit Cards

Multibagger Stock: 4 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹11 लाख, अब मिला ₹385 करोड़ का ऑर्डर

Multibagger Stock: दिसंबर 2023 के आखिर तक Astra Microwave Products में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 6.54 प्रतिशत थी। वहीं ​पब्लिक के पास 93.46 प्रतिशत शेयर थे। दिसंबर 2023 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 229.81 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 42.04 करोड़ रुपये था। 28 मार्च को कंपनी के शेयर में 9 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई

अपडेटेड Mar 29, 2024 पर 11:41 AM
Story continues below Advertisement
Astra Microwave Products का मार्केट कैप 5600 करोड़ रुपये है।

Multibagger Stock: इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट बनाने वाली Astra Microwave Products को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, गाजियाबाद (BEL) से 385.58 करोड़ रुपये का एक ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर मीडियम पावर रडार सब-सिस्टम्स की सप्लाई के लिए दिया गया है। इस ऑर्डर को पूरा करने में लगभग 36 महीने लगेंगे। अस्त्र माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स ने इस बारे में शेयर बाजारों को 28 मार्च को सूचित किया, जिसके बाद कंपनी के शेयर में 9 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई। वर्तमान में शेयर की कीमत बीएसई पर 595.70 रुपये है। 29 मार्च को गुड फ्राइडे के चलते शेयर बाजारों की ​छुट्टी है।

Astra Microwave Products के शेयर ने पिछले एक साल में 174 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 28 मार्च 2023 को बीएसई पर शेयर की कीमत 217.2 रुपये थी। अगर किसी ने एक साल पहले शेयर में 50000 रुपये लगाए होंगे और शेयर बेचा नहीं होगा तो यह अमाउंट सालभर में दोगुने से अधिक होकर 1.37 लाख रुपये बन गया होगा।

4 साल में 1045 प्रतिशत का रिटर्न


आज से 4 साल पहले Astra Microwave Products के शेयर की कीमत बीएसई पर महज 52 रुपये थी। अगर इस कीमत पर किसी ने शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयर बेचा नहीं होगा तो उसका निवेश 11.45 लाख रुपये बन गया होगा। शेयर ने 9 मई 2024 को 52 सप्ताह का उच्च स्तर 690 रुपये छुआ था। वहीं 52 सप्ताह का निचला स्तर 217.85 रुपये 29 मई 2023 को देखा गया।

कंपनी का मार्केट कैप 5600 करोड़ रुपये है। ब्रोकरेज फर्म ICICIdirect ने Astra Microwave Products के शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग दी है। साथ ही टारगेट प्राइस 740 रुपये प्रति शेयर सेट किया है। यह शेयर के ​28 मार्च को बीएसई पर बंद भाव से 24 प्रतिशत ज्यादा है।

Aegis Logistics का स्टॉक 12% उछला, IIFL सिक्योरिटीज ने खरीद रेटिंग के साथ 28% की वृद्धि का दिया टारगेट

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।