Get App

Multibagger Stock: 5 साल में ₹113 से ₹3294 पर पहुंचा शेयर, ₹1 लाख के बने ₹29 लाख

Bajaj Steel Industries Share Return: कंपनी का मार्केट कैप 1700 करोड़ रुपये है। सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 48.27 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बजाज स्टील इंडस्ट्रीज 3:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांटने वाली है। इसका मतलब हुआ कि शेयरहोल्डर्स को कंपनी के मौजूदा 1 शेयर पर 3 नए शेयर बोनस के तौर पर मिलेंगे

Ritika Singhअपडेटेड Oct 31, 2024 पर 7:19 PM
Multibagger Stock: 5 साल में ₹113 से ₹3294 पर पहुंचा शेयर, ₹1 लाख के बने ₹29 लाख
बजाज स्टील इंडस्ट्रीज का शेयर बीएसई पर 31 अक्टूबर को 3294.05 रुपये पर बंद हुआ।

Multibagger Share: इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स बनाने वाली एक कंपनी के शेयर ने केवल 6 महीनों में निवेशकों का पैसा 155 प्रतिशत बढ़ा दिया है। केवल 3 महीनों के अंदर शेयर की कीमत 80 प्रतिशत और 5 साल में 2800 प्रतिशत मजबूत हुई है। अब कंपनी बोनस शेयर देने जा रही है, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान हो चुका है। यह स्टॉक है Bajaj Steel Industries

1961 में शुरू हुई यह कंपनी कॉटन गिनिंग और प्रेसिंग मशीनरी, प्रीफैब्रिकेटेड बिल्डिंग स्ट्रक्चर और रिलेटेड प्रोडक्ट्स की एक प्रमुख मैन्युफैक्चरर है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में जनरल इंजीनियरिंग फैब्रिकेशन, मशीनिंग, इंटेलीजेंट इलेक्ट्रिकल पैनल मैन्युफैक्चरिंग, स्टील डोर, लेजर कटिंग मशीन और अन्य इंजीनियरिंग सर्विसेज शामिल हैं।

5 साल में ₹2 लाख के बने ₹58 लाख

बजाज स्टील इंडस्ट्रीज का शेयर बीएसई पर 31 अक्टूबर को 3294.05 रुपये पर बंद हुआ। 5 साल पहले 31 अक्टूबर 2019 को शेयर की कीमत 113.5 रुपये थी। इस तरह रिटर्न बना 2802.25 प्रतिशत। इस बेसिस पर अगर कैलकुलेट करें तो 5 साल पहले अगर शेयर में किसी ने 50000 रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयर बिक्री नहीं की होगी तो अमाउंट 14 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होगा। इसी तरह 1 लाख रुपये का निवेश 29 लाख रुपये और 2 लाख रुपये का निवेश 58 लाख रुपये बन चुका होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें