Multibagger Stock: स्पेशियलटी केमिकल बनाने वाली दिग्गज कंपनी बालाजी एमाइंस (Balaji Amines) ने निवेशकों को दस हजार रुपये से भी कम के निवेश पर करोड़पति बना दिया है। कम समय में भी यह निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है और महज ढाई साल में 1150 फीसदी रिटर्न दिया है।