Multibagger stock: भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड (BGDL) ने अपने निवेशकों के लिए बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है, जिसमें हाल ही में जबरदस्त रैली देखी गई है। अब कंपनी अपने शेयरधारकों को 8:10 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करेगी। इसके अलावा, 1:10 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट का निर्णय भी लिया गया है। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 18 नवंबर को लगातार 12वें दिन अपर सर्किट लग गया। इस दौरान कंपनी के शेयरों में 88 फीसदी की दमदार रैली आ चुकी है। भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड का यह अब तक का पहला बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट है।