Multibagger stock: स्मॉल-कैप स्टॉक भारत ग्लोबल डेवलपर्स (Bharat Global Developers) ने अपने निवेशकों को कम समय में ही शानदार रिटर्न दिया है। अगर आप मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं तो इस शेयर पर नजर रख सकते हैं। आज 5 नवंबर को कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा और यह स्टॉक BSE पर 819.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। यह लगातार पांचवां दिन है, जब कंपनी के शेयरों हरे निशान पर बंद हुए हैं। इस दौरान यह स्टॉक करीब 28 फीसदी भाग चुका है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 8,297 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 1069.60 रुपये और 52-वीक लो 16.14 रुपये है।
