अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो बोंडाडा इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। इस शेयर ने अपने निवेशकों को कम समय में ही तगड़ा रिटर्न दिया है। कंपनी को हाल ही में दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल से नया ऑर्डर भी मिला है। आज 18 जून को कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है और यह स्टॉक BSE पर 2558.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 5,527.10 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 2,558.60 रुपये और 52- वीक लो 142.50 रुपये है।