Get App

Multibagger stock: Bharti Airtel से मिला नया ऑर्डर, 10 महीने में दे चुका है 1610% का तगड़ा रिटर्न

Bondada Engineering के शेयरों में पिछले एक महीने में ही 40 फीसदी की तेजी आई है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 536 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 513 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले 10 महीनों में इसके निवेशकों को 1610 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न मिला है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jun 18, 2024 पर 10:55 PM
Multibagger stock: Bharti Airtel से मिला नया ऑर्डर, 10 महीने में दे चुका है 1610% का तगड़ा रिटर्न
अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो बोंडाडा इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयरों पर नजर रख सकते हैं।

अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो बोंडाडा इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। इस शेयर ने अपने निवेशकों को कम समय में ही तगड़ा रिटर्न दिया है। कंपनी को हाल ही में दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल से नया ऑर्डर भी मिला है। आज 18 जून को कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है और यह स्टॉक BSE पर 2558.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 5,527.10 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 2,558.60 रुपये और 52- वीक लो 142.50 रुपये है।

Bondada Engineering को मिला नया ऑर्डर

बोंडाडा इंजीनियरिंग को भारती एयरटेल से 2.05 करोड़ रुपये का नया वर्क ऑर्डर मिला है। इसके तहत कंपनी को बिना बेस के 60 किलोग्राम (हॉट डिप्ड गैल्वनाइज्ड) वजन वाले 6 मीटर ऊंचाई वाले GI पोल की सप्लाई करनी है। जनवरी 2024 तक कंपनी के पास 1600 करोड़ रुपये से अधिक की ऑर्डर बुक है, जो वर्तमान में प्रगति पर है और अगले 12 से 24 महीनों के भीतर एग्जीक्यूशन के लिए तैयार है।

कंपनी को हाल ही में NLC India Limited से भी वर्क ऑर्डर के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है। यह वर्क ऑर्डर खावड़ा, गुजरात में 600MW ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्रोजेक्ट लगाने के लिए बैलेंस ऑफ सिस्टम वर्क को लेकर है। इसमें SCOD के बाद 3 साल के लिए ऑपरेशंस एंड मेंटीनेंस (O&M) भी शामिल है। वर्क ऑर्डर GST समेत 9,39,39,76,731 रुपये का है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें