Multibagger Share: IT कंपनी डायनाकॉन्स सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस के शेयर की कीमत 5 साल में 56 गुना बढ़ चुकी है। इस मल्टीबैगर ने केवल 2 साल में 200 प्रतिशत और केवल 2 सप्ताह में 19 प्रतिशत की मजबूती देखी है। हाल ही में कंपनी को LIC से 138.44 करोड़ रुपये का डिजिटल वर्कप्लेस सॉल्यूशंस कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इसे 3 साल के अंदर एग्जीक्यूट किया जाना है। प्रोजेक्ट में डेस्कटॉप कंप्यूटर्स और ऑल इन वन डेस्कटॉप्स की सप्लाई, इंस्टॉलेशन और मेंटनेंस का काम शामिल है।
