Get App

Multibagger Stock : 10 हजार के बन गए 10 लाख, इस केमिकल कंपनी ने अपने निवेशकों को किया मालामाल

पिछले 10 सालों में GRM Overseas के शेयरों ने अपने निवेशकों को 10433 फीसदी का शानदार मुनाफा कराया है। इसका मतलब है कि अगर किसी इन्वेस्टर ने दस साल पहले इस शेयर में 10000 रुपये का निवेश किया होता, तो 10 सालों में उसकी रकम बढ़कर 10 लाख रुपये हो जाती

Curated By: Shubham Thakurअपडेटेड May 28, 2023 पर 9:49 PM
Multibagger Stock : 10 हजार के बन गए 10 लाख, इस केमिकल कंपनी ने अपने निवेशकों को किया मालामाल
स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी GRM Overseas एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने कम समय में ही अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है।

Multibagger Stock : स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी GRM Overseas एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने कम समय में ही अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। यह लगभग 1,032 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली एक स्मॉलकैप कंपनी है। इस शेयर ने पिछले 10 सालों में अपने निवेशकों को 10433 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है। GRM Overseas घरेलू और विदेशी बाजार में ब्रांडेड और नॉन-ब्रांडेड बासमती चावल की मिलिंग, प्रोसेसिंग और मार्केटिंग के कारोबार में लगी हुई है।

कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन

पिछले 3 वर्षों में इस स्टॉक ने 2467 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले पांच सालों में इसके निवेशकों को 1102% का रिटर्न मिला है। वहीं, पिछले 10 सालों में निवेशकों को 10433 फीसदी का मुनाफा हुआ है। इसका मतलब है कि अगर किसी इन्वेस्टर ने दस साल पहले इस शेयर में 10000 रुपये का निवेश किया होता, तो 10 सालों में उसकी रकम बढ़कर 10 लाख रुपये हो जाती।

लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार प्रमोटरों के पास इस कंपनी में 71.72% हिस्सेदारी है, जबकि शेष 28.28% पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। पब्लिक शेयरहोल्डर्स में म्युचुअल फंड की कंपनी में कोई हिस्सेदारी नहीं है, जबकि विदेशी निवेशकों के पास केवल 0.07 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी में रिटेल इन्वेस्टर्स की कंबाइंड होल्डिंग 10.34 फीसदी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें