Multibagger Stock : स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी GRM Overseas एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने कम समय में ही अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। यह लगभग 1,032 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली एक स्मॉलकैप कंपनी है। इस शेयर ने पिछले 10 सालों में अपने निवेशकों को 10433 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है। GRM Overseas घरेलू और विदेशी बाजार में ब्रांडेड और नॉन-ब्रांडेड बासमती चावल की मिलिंग, प्रोसेसिंग और मार्केटिंग के कारोबार में लगी हुई है।