Multibagger Stock: गुजरात टूलरूम ने हाल ही में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 50 करोड़ रुपये जुटाने में कामयाबी हासिल की है। इस खबर का असर कंपनी के शेयरों में भी देखने को मिला और शुक्रवार को यह स्टॉक BSE पर 5 फीसदी की तेजी के साथ 13.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 208.98 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 45.97 रुपये और 52-वीक लो 10.75 रुपये है।
