Get App

Multibagger Stock: 4 साल में 3600% से ज्यादा रिटर्न, ₹3 लाख के बने ₹1 करोड़

HBL Power Systems Share Return: BSE के डेटा के मुताबिक, 6 महीनों में HBL पावर सिस्टम्स के शेयर की कीमत 25 प्रतिशत चढ़ी है। कंपनी में जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 59.11 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी की इनकम 2225.24 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 263.8 करोड़ रुपये रहा

Ritika Singhअपडेटेड Oct 12, 2024 पर 7:25 PM
Multibagger Stock: 4 साल में 3600% से ज्यादा रिटर्न, ₹3 लाख के बने ₹1 करोड़
HBL Power Systems का शेयर बीएसई पर शुक्रवार, 11 अक्टूबर को 603.50 रुपये पर बंद हुआ।

Multibagger Share: एक बैटरी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ऐसी है, जिसके शेयर ने केवल एक साल के अंदर निवेशकों का पैसा लगभग दोगुना कर दिया है। वहीं 4 साल में 3600 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, इन 4 वर्षों में शेयर ने 16.15 रुपये से लेकर 603.50 रुपये तक का सफर तय किया है। यह शेयर है HBL पावर सिस्टम्स

कंपनी 1977 से कारोबार कर रही है। इसका फोकस इंजीनियर्ड प्रोडक्ट्स और सर्विसेज पर है। कंपनी का मार्केट कैप 16,700 करोड़ रुपये पर है। HBL Power Systems की भारत के साथ-साथ अमेरिका और यूरोप में भी मौजूदगी है।

4 साल में 1 लाख के बनाए 37 लाख

4 साल पहले 12 अक्टूबर 2020 को HBL पावर सिस्टम्स के शेयर की कीमत बीएसई पर 16.15 रुपये थी। शेयर बीएसई पर शुक्रवार, 11 अक्टूबर को 603.50 रुपये पर बंद हुआ। इस तरह 4 साल में शेयर ने 3600 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें