Multibagger Share: एक बैटरी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ऐसी है, जिसके शेयर ने केवल एक साल के अंदर निवेशकों का पैसा लगभग दोगुना कर दिया है। वहीं 4 साल में 3600 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, इन 4 वर्षों में शेयर ने 16.15 रुपये से लेकर 603.50 रुपये तक का सफर तय किया है। यह शेयर है HBL पावर सिस्टम्स।