Multibagger Share: ₹1 लाख के बनाए ₹45 लाख, सिर्फ 2 साल के अंदर दिया 4415% से ज्यादा रिटर्न

Insolation Energy Share Price: बीएसई के डेटा के मुताबिक, कंपनी का जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में रेवेन्यू 86.74 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2023-24 में रेवेन्यू 229.29 करोड़ रुपये रहा। मार्च 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 69.98 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर का बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 3,950 रुपये और निचला स्तर 345 रुपये है

अपडेटेड Sep 01, 2024 पर 4:57 PM
Story continues below Advertisement
केवल 6 महीने के अंदर Insolation Energy शेयर का भाव 155 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हो चुका है।

Multibagger Share: सोलर एनर्जी सेक्टर की एक कंपनी ऐसी है, जिसके शेयर ने 2 साल से कम वक्त के अंदर ही शेयरहोल्डर्स को बंपर रिटर्न दिया है। 2.5 लाख रुपये का निवेश 1 करोड़ रुपये से ज्यादा में कनवर्ट कर दिया है। यह कंपनी है Insolation Energy। कंपनी की शुरुआत 2015 में हुई थी। यह सोलर पैनल और हाई एफिशिएंसी के सोलर PV मॉड्यूल्स बनाती है।

इसका IPO सितंबर 2022 में आया था और 192.79 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के शेयर BSE SME पर 10 अक्टूबर 2022 को लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग डे पर शेयर 79.9 रुपये पर क्लोज हुआ था। बीएसई पर शुक्रवार, 30 अगस्त को शेयर 3607.85 रुपये पर बंद हुआ। इस तरह 2 साल से भी कम वक्त में शेयर की कीमत 4415 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हो चुकी है।

50000 के बनाए 22 लाख


अगर किसी ने 80 रुपये के भाव पर शेयर में 10000 रुपये का निवेश किया होगा और अभी तक शेयर बेचे नहीं होंगे तो उसका निवेश 4,51,500 रुपये बन चुका होगा। वहीं 50000 रुपये का निवेश 22.57 लाख रुपये और 1 लाख रुपये का निवेश 45.15 लाख रुपये से ज्यादा हो चुका होगा। कंपनी के IPO के लिए अपर प्राइस बैंड 38 रुपये था। इस प्राइस से अब तक शेयर की कीमत 9394 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ चुकी है।

Multibagger Stock: ₹1 लाख के बने ₹76 लाख, शेयर ने 4 साल में दिया 7530% रिटर्न

एक साल में शेयर 810% बढ़ा

Insolation Energy का मार्केट कैप 7500 करोड़ रुपये है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 810 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ी है। केवल 6 महीने के अंदर शेयर का भाव 155 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हो चुका है। कंपनी के प्रमोटर मनीष गुप्ता और विकास जैन हैं। मार्च 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 69.98 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

हाल ही में कंपनी के पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी Insolation Green Energy Private Limited को सोलर PV मॉड्यूल्स की सप्लाई के लिए एक ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर Rays Green Energy Manufacturing Private Limited ने दिया है। ऑर्डर की वैल्यू जीएसटी समेत 34,21,08,979.6 रुपये या 34.21 करोड़ रुपये है।

Dividend Stock: हिंदुजा ग्रुप की कंपनी देने वाली है ₹20 का फाइनल डिविडेंड, 5 सितंबर है रिकॉर्ड डेट

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।