Get App

5 साल में पहले 6,683% उछला शेयर, फिर 4 महीने में आधा हो गया भाव, निवेशकों को तगड़ा नुकसान

Kernex Microsystems India Share Return: एक साल में केरनेक्स माइक्रोसिस्टम्स इंडिया का शेयर 44 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 1300 करोड़ रुपये से ज्यादा है। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 36.80 करोड़ रुपये रहा

Ritika Singhअपडेटेड Apr 29, 2025 पर 6:07 PM
5 साल में पहले 6,683% उछला शेयर, फिर 4 महीने में आधा हो गया भाव, निवेशकों को तगड़ा नुकसान
Kernex Microsystems India के शेयर की कीमत BSE पर 25 अप्रैल को 785.55 रुपये पर थी।

Multibagger Share:  केरनेक्स माइक्रोसिस्टम्स इंडिया के शेयरों ने पिछले 5 साल में अपने निवेशकों को 6600 प्रतिशत से भी अधिक का बंपर रिटर्न दिया है। सिर्फ पिछले 2 साल में ही इसके शेयरों में लगभग 200 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि इस साल की शुरुआत से इस कंपनी के शेयरों में तेजी का सिलसिला थम गया। पिछले 4 महीनों में इसका लगभग आधा हो चुका है। इसके चलते जिन निवेशकों ने हाल के महीनों में इस शेयर में निवेश किया है, उन्हें तगड़ा नुकसान झेलना पड़ा है।

यह कंपनी सेफ्टी सिस्टम्स और सॉफ्टवेयर सर्विसेज की मैन्युफैक्चरिंग करती है और इन्हें रेलवे को बेचती है। इसकी शुरुआत साल 1991 में हुई थी। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 29.09 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। केरनेक्स माइक्रोसिस्टम्स इंडिया के शेयर की कीमत बीएसई पर 29 अप्रैल को 755.75 रुपये पर थी।

एक्सचेंज पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 46.52 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। सिर्फ पिछले एक महीने में इसके शेयरों का भाव 7.68 फीसदी टूटा है।

हालांकि पिछले 5 साल में इस शेयर ने 5,396.36 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने 5 साल पहले के भाव पर शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयरों को बेचा नहीं होगा तो उसका निवेश लगभग 55 लाख रुपये हो गया होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें