Get App

Multibagger Stock: 5 साल में ₹1 लाख के बने ₹3600000, 2 साल में मिला 390% रिटर्न

Master Trust Share Return: कंपनी की शुरुआत साल 1985 में हुई थी। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में मास्टर ट्रस्ट का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवन्यू 5 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 2.11 करोड रुपये रहा। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 72.49 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Ritika Singhअपडेटेड Feb 16, 2025 पर 12:34 PM
Multibagger Stock: 5 साल में ₹1 लाख के बने ₹3600000, 2 साल में मिला 390% रिटर्न
मास्टर ट्रस्ट लिमिटेड का शेयर बीएसई पर शुक्रवार, 14 फरवरी 2025 को 117.65 रुपये पर बंद हुआ।

Multibagger Share: एक स्टॉकब्रोकिंग कंपनी ऐसी है, जिसके शेयर की कीमत पिछले 5 साल में 36 गुना बढ़ चुकी है। कभी शेयर 5 रुपये का भी नहीं था लेकिन अब 100 रुपये के पार चल रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 1300 करोड़ रुपये हो गया है। यह स्टॉक है मास्टर ट्रस्ट लिमिटेड। BSE के मुताबिक, इस शेयर ने पिछले 2 वर्षों में 390 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं 5 साल का रिटर्न 3531.17 प्रतिशत है।

मास्टर ट्रस्ट लिमिटेड का शेयर बीएसई पर शुक्रवार, 14 फरवरी 2025 को 117.65 रुपये पर बंद हुआ। 5 साल पहले 14 फरवरी 2020 को शेयर की कीमत 3.24 रुपये थी। इस बीच बने रिटर्न के हिसाब से शेयर में 5 साल पहले लगाए गए 25000 रुपये आज की तारीख में 9 लाख रुपये बन गए होंगे, लेकिन तभी जब बीच में शेयर न बेचे गए हों। इसी तरह 50000 रुपये का निवेश 18 लाख रुपये, 1 लाख रुपये का निवेश 36 लाख रुपये और 1.50 लाख रुपये का निवेश 54 लाख रुपये बन गया होगा।

एक सप्ताह में Master Trust शेयर 10 प्रतिशत सस्ता

बीएसई के डेटा के मुताबिक, पिछले एक सप्ताह में मास्टर ट्रस्ट का शेयर 10 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 72.49 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर ने 52 सप्ताह का उच्च स्तर 207 रुपये 4 सितंबर 2024 को क्रिएट किया था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 115.50 रुपये 14 फरवरी 2025 को देखा गया। अपर प्राइस बैंड 141.15 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 94.15 रुपये है। सर्किट लिमिट 20 प्रतिशत है। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें