Get App

Multibagger Stock: इस सरकारी कंपनी ने 9 महीने में ही चार गुना बढ़ा दी पूंजी, शेयर पहुंचे रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Multibagger Stock: पनडुब्बी और युद्धपोत बनाने वाली दिग्गज शिपयार्ड मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) के शेयरों में पिछले कुछ महीनों से शानदार तेजी दिख रही है

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 23, 2022 पर 2:09 PM
Multibagger Stock: इस सरकारी कंपनी ने 9 महीने में ही चार गुना बढ़ा दी पूंजी, शेयर पहुंचे रिकॉर्ड ऊंचाई पर
Mazagon Dock Shipbuilders की शुरुआत 1934 में हुई थी और यह रक्षा मंत्रालय के तहत आती है।

Multibagger Stock: पनडुब्बी और युद्धपोत बनाने वाली दिग्गज शिपयार्ड मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) के शेयरों में पिछले कुछ महीनों से शानदार तेजी दिख रही है। महज नौ महीने में इसने निवेशकों के एक लाख रुपये को 4 लाख रुपये से अधिक बना दिया। आज 23 नवंबर को भी इसमें शानदार खरीदारी दिख रही है और शेयर इंट्रा-डे में 5 फीसदी से अधिक उछाल के साथ बीएसई पर 913.85 रुपये के रिकॉर्ड भाव (Mazagon Dock Shipbuilders Share Price) पर पहुंच गए। हालांकि प्रॉफिट बुकिंग के चलते भाव में सुस्ती आई है और फिलहाल यह 894.85 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

इस साल 24 फरवरी को कंपनी के शेयर 224 रुपये के भाव पर थे जो एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। हालांकि इसके बाद खरीदारी बढ़ी और आज 23 नवंबर को यह 913.85 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया यानी महज नौ महीने में ही निवेशकों की पूंजी 308 फीसदी बढ़ गई। इसका मार्केट कैप 18,048.23 करोड़ रुपये है।

Stock Market News: रबी की बुवाई ने बढ़ाई मांग, फर्टिलाइजर शेयरों में तूफानी तेजी, 12% तक उछले भाव

दो साल पहले शेयरों की लिस्टिंग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें