Multibagger Stock: पनडुब्बी और युद्धपोत बनाने वाली दिग्गज शिपयार्ड मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) के शेयरों में पिछले कुछ महीनों से शानदार तेजी दिख रही है। महज नौ महीने में इसने निवेशकों के एक लाख रुपये को 4 लाख रुपये से अधिक बना दिया। आज 23 नवंबर को भी इसमें शानदार खरीदारी दिख रही है और शेयर इंट्रा-डे में 5 फीसदी से अधिक उछाल के साथ बीएसई पर 913.85 रुपये के रिकॉर्ड भाव (Mazagon Dock Shipbuilders Share Price) पर पहुंच गए। हालांकि प्रॉफिट बुकिंग के चलते भाव में सुस्ती आई है और फिलहाल यह 894.85 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।