Multibagger Share: एक फार्मा कंपनी के शेयर ने पिछले 5 वर्षों में 484 रुपये से लेकर 16308 रुपये तक का सफर तय किया है। यह कंपनी है न्यूलैंड लैबोरेटरीज। वैसे तो वर्तमान में शेयर की कीमत काफी हाई है लेकिन रिटर्न भी शानदार है। केवल 6 महीने में इसने निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म B&K Securities को शेयर में आगे और तेजी आने की उम्मीद है।
