Stock market : बाजार की आगे कि दशा और दिशा पर बात करने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े नेपियन कैपिटल (Nepean Capital) के को-फाउंडर और मैनेजिंग पार्टनर गौतम त्रिवेदी। गौतम जी के पास फाइनेंशियल इंडस्ट्री में 26 सालों से ज्यादा का अनुभव है। गौतम जी भारतीय बाजार के साथ अमेरिकी और एशियाई बाजार पर गहरी पकड़ रखते हैं। गौतम ने रेलिगेयर कैपिटल मार्केट्स के साथ भी काम किया है। इसके अलावा इन्होंने GOLMAN SACHS, DSP Merrill Lynch और CLSA Asia के साथ भी काम किया है। गौतम रिलायंस इंडस्ट्रीज की M&A टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं।
