Get App

Multibagger stock: 5 साल में 11 गुना बढ़ा पैसा, क्या आपके पोर्टफोलियो में है यह मल्टीबैगर स्टॉक?

Polycab India Share Price: पिछले 5 सालों में इसने 1005 फीसदी का शानदार मुनाफा कराया है। सितंबर 2019 में कंपनी के एक शेयर की कीमत 607 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 6716 रुपये हो गई है। यानी पांच साल में ही इसके निवेशकों को पैसा 11 गुना बढ़ा है

Shubham Singh Thakurअपडेटेड Sep 04, 2024 पर 11:04 PM
Multibagger stock: 5 साल में 11 गुना बढ़ा पैसा, क्या आपके पोर्टफोलियो में है यह मल्टीबैगर स्टॉक?
Multibagger stock: वायर और केबल इंडस्ट्री में मार्केट लीडर पॉलीकैब इंडिया (Polycab India) ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

Multibagger stock: वायर और केबल इंडस्ट्री में मार्केट लीडर पॉलीकैब इंडिया (Polycab India) ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों में आज 4 सितंबर को 0.73 फीसदी की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 6716.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 1.01 लाख करोड़ रुपये है। इसका डेट-टू-इक्विटी रेश्यो 0.01 है, जिसका मतलब है कि यह कंपनी लगभग कर्ज-मुक्त है। पिछले 6 महीने में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 40 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है।

पॉलीकैब इंडिया के शेयर 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन, 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर और 5 दिन, 10 दिन के मूविंग एवरेज से नीचे हैं। इस स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स यानी RSI 53.8 पर है, जिसका मतलब है कि यह न तो ओवरबॉट है और न ही ओवरसोल्ड।

कैसे रहे Polycab India के तिमाही नतीजे

पॉलीकैब इंडिया ने जून 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में मामूली गिरावट दर्ज की। यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 403.16 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट के मुकाबले 401.62 करोड़ रुपये रहा। पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 4,698 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 3,889.38 करोड़ रुपये था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें