Multibagger stock: वायर और केबल इंडस्ट्री में मार्केट लीडर पॉलीकैब इंडिया (Polycab India) ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों में आज 4 सितंबर को 0.73 फीसदी की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 6716.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 1.01 लाख करोड़ रुपये है। इसका डेट-टू-इक्विटी रेश्यो 0.01 है, जिसका मतलब है कि यह कंपनी लगभग कर्ज-मुक्त है। पिछले 6 महीने में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 40 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है।
