Get App

Multibagger Stock: 5 साल में ₹1.5 लाख के बने ₹10000000, एक साल के अंदर पैसा हुआ डबल

PTC Industries Share Return: बीएसई के मुताबिक, कंपनी का मार्केट कैप 17300 करोड़ रुपये है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 59.80 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। 60 साल पुरानी PTC Industries क्रिटिकल एप्लीकेशंस के लिए हाई क्वालिटी प्रिसीशन मेटल कंपोनेंट्स बनाती है

Ritika Singhअपडेटेड Dec 21, 2024 पर 10:18 PM
Multibagger Stock: 5 साल में ₹1.5 लाख के बने ₹10000000, एक साल के अंदर पैसा हुआ डबल
PTC Industries ने 19 दिसंबर को यूके बेस्ड Trac Precision Solutions की 100 प्रतिशत शेयरहोल्डिंग की खरीद का सौदा पूरा किया।

Multibagger Stock: कई शेयरों के अच्छे रिटर्न को देखते हुए निवेशक शेयर बाजारों की ओर आकर्षित हो रहे हैं और कम वक्त में मोटी कमाई कराने वाले शेयरों को तलाश रहे हैं। ऐसे शेयरों की लिस्ट में एक नाम PTC Industries का भी है। इस शेयर ने पिछले 5 वर्षों में 150.96 रुपये से लेकर 11550.25 रुपये तक का सफर तय किया है। इसका मतलब हुआ 7551.20 प्रतिशत का रिटर्न।

PTC Industries क्रिटिकल एप्लीकेशंस के लिए हाई क्वालिटी प्रिसीशन मेटल कंपोनेंट्स बनाती है। यह 60 साल पुरानी कंपनी है। इसके अलावा यह अपने पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी Aerolloy Technologies Limited के जरिए एयरोस्पेस और डिफेंस एप्लीकेशंस के लिए टाइटेनियम और सुपरअलॉय कास्टिंग्स की मैन्युफैक्चरिंग भी करती है। बीएसई के मुताबिक, कंपनी का मार्केट कैप 17300 करोड़ रुपये है।

5 साल में 1 लाख के बने 76 लाख

बीएसई के डेटा के मुताबिक, 5 साल पहले 20 दिसंबर 2019 को PTC Industries के शेयर की कीमत 150.96 रुपये थी। 20 दिसंबर 2024 को शेयर 11550.25 रुपये पर बंद हुआ है। 7551.20 प्रतिशत रिटर्न के बेसिस पर कैलकुलेट करें तो अगर किसी ने 5 साल पहले शेयर में 25000 रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयर बिक्री नहीं की होगी तो पैसा 19 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होगा। इसी तरह 50000 रुपये का निवेश 38 लाख रुपये से ज्यादा, 1 लाख रुपये का निवेश 76.5 लाख रुपये और 1.5 लाख रुपये का निवेश 1 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें