Multibagger Stock: कई शेयरों के अच्छे रिटर्न को देखते हुए निवेशक शेयर बाजारों की ओर आकर्षित हो रहे हैं और कम वक्त में मोटी कमाई कराने वाले शेयरों को तलाश रहे हैं। ऐसे शेयरों की लिस्ट में एक नाम PTC Industries का भी है। इस शेयर ने पिछले 5 वर्षों में 150.96 रुपये से लेकर 11550.25 रुपये तक का सफर तय किया है। इसका मतलब हुआ 7551.20 प्रतिशत का रिटर्न।
