Get App

Multibagger Stock: 5 साल में 2900% मजबूत हुआ शेयर, केवल एक साल में दिया ​120% रिटर्न

Radhika Jeweltech Share Return: अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में राधिका ज्वेलटेक का शुद्ध मुनाफा 22.73 करोड़ रुपये रहा। ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 52 प्रतिशत घटकर 206.06 करोड़ रुपये रहा। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 63.73 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Ritika Singhअपडेटेड Jan 26, 2025 पर 4:26 PM
Multibagger Stock: 5 साल में 2900% मजबूत हुआ शेयर, केवल एक साल में दिया ​120% रिटर्न
24 जनवरी 2025 को Radhika Jeweltech का शेयर 107.35 रुपये पर बंद हुआ।

Multibagger Stock: अगर आप निवेश के लिए किसी अच्छे स्टॉक की तलाश में हैं तो राधिका ज्वेलटेक एक बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकता है। पिछले 5 वर्षों में इसने निवेशकों को 2900 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में शेयर ​120 प्रतिशत मजबूत हुआ है। वहीं केवल दो सप्ताह में इसने 9 प्रतिशत की तेजी देखी है। राधिका ज्वेलटेक लिमिटेड गोल्ड, डायमंड और प्लैटिनम ज्वेलरी को बनाती और बेचती है। इसकी शुरुआत साल 2016 में हुई थी। कंपनी का मार्केट कैप 1,200 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

बीएसई के डेटा की मानें तो 29 जनवरी 2020 को शेयर की कीमत 3.54 रुपये थी। 24 जनवरी 2025 को कीमत 107.35 रुपये पर बंद हुई। इस बीच रिटर्न बना 2932.48 प्रतिशत। कैलकुलेट करें तो 5 साल पहले के भाव पर शेयर में लगाए गए 50000 रुपये इस रिटर्न के दम पर आज की तारीख में 15 लाख रुपये हो गए होंगे। लेकिन तभी, जब बीच में शेयर बेचे न गए हों। इसी तरह 1 लाख रुपये के 30 लाख रुपये बन चुके होंगे।

157.35 रुपये तक जा चुका है Radhika Jeweltech शेयर

राधिका ज्वेलटेक में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 63.73 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर ने बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 157.35 रुपये 1 अक्टूबर 2024 को देखा था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 47.05 रुपये 25 जनवरी 2024 को दर्ज किया गया। शेयर के लिए अपर प्राइस ​बैंड 112.70 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 102 रुपये है। सर्किट ​लिमिट 5 प्रतिशत है। शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें