Multibagger Share: इलेक्ट्रोड्स एंड रिफ्रैक्ट्रीज इंडस्ट्री की एक कंपनी के शेयर ने पिछले 5 वर्षों में 2575 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। शेयर ने पिछले 6 महीनों में 87 प्रतिशत की तेजी देखी है और कंपनी का मार्केट कैप 3200 करोड़ रुपये है। यह शेयर है राघव प्रोडक्टिविटी इनहैंसर्स (Raghav Productivity Enhancers)। कंपनी का पुराना नाम राघव रैमिंग मास लिमिटेड था। यह साल 2016 में BSE-SME पर लिस्ट हुई।
