Multibagger Stock: ₹50000 के बने ₹1 करोड़, 10 साल में मिला 22765% का बंपर रिटर्न

Refex Industries Share Return: रेफेक्स इंडस्ट्रीज के शेयर ने 5 साल में 4585 प्रतिशत रिटर्न दिया है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 53.49 प्रतिशत थी। दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 717.12 करोड़ रुपये दर्ज किया गया

अपडेटेड Jan 27, 2025 पर 9:01 PM
Story continues below Advertisement
Refex Industries का शेयर बीएसई पर 27 जनवरी 2025 को 475.60 रुपये पर बंद हुआ है।

Multibagger Stock: रेफ्रिजरेंट गैस बनाने वाली एक कंपनी ऐसी है, जिसके शेयर की कीमत 10 साल पहले केवल 2 रुपये थी। लेकिन आज यह 475 रुपये के लेवल पर पहुंच गई है। शेयर ने छप्परफाड़ रिटर्न से निवेशकों को मालामाल कर दिया है। केवल एक साल में शेयर 236 प्रतिशत चढ़ चुका है। हम बात कर रहे हैं रेफेक्स इंडस्ट्रीज की। कंपनी ने 27 जनवरी को अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी किए हैं। तिमाही के दौरान इसका कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 196 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 50 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 16.89 करोड़ रुपये था।

कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 717.12 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो दिसंबर 2023 तिमाही के 305.98 करोड़ रुपये के रेवेन्यू से 134 प्रतिशत ज्यादा है। रेफेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड भारत में रेफ्रिजरेंट गैसों की स्पेशलिस्ट मैन्युफैक्चरर और रीफिलर है, विशेष रूप से पर्यावरण की दृष्टि से स्वीकार्य गैसों के मामले में, जो क्लोरो-फ्लोरो-कार्बन (सीएफसी) का रिप्लेसमेंट हैं।

10 साल में 25000 के बने 57 लाख


Refex Industries का शेयर बीएसई पर 27 जनवरी 2025 को 475.60 रुपये पर बंद हुआ है। 27 जनवरी 2015 को शेयर की कीमत 2.08 रुपये थी। इस तरह 10 वर्षों में रिटर्न बना 22765.38 प्रतिशत। ऐसे में शेयर में 10 साल पहले के भाव पर लगाए गए 25000 रुपये आज की तारीख में 57 लाख रुपये हो गए होंगे। इसी तरह 50000 रुपये का अमाउंट बढ़कर 1 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया होगा। लेकिन तभी जब बीच में शेयर बिक्री न की गई हो।

5 साल में 1 लाख के बने 47 लाख

बीएसई के डेटा के मुताबिक, रेफेक्स इंडस्ट्रीज के शेयर ने 5 साल में 4585 प्रतिशत रिटर्न दिया है। इसका मतलब हुआ कि इसने 5 साल में 50000 रुपये के 23 लाख रुपये और 1 लाख रुपये के लगभग 47 लाख रुपये बना दिए हैं। शेयर ने पिछले 3 साल में 1780 प्रतिशत और 2 साल में 849 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 6100 करोड़ रुपये है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 53.49 प्रतिशत थी।

Multibagger Stock: 5 साल में 2900% मजबूत हुआ शेयर, केवल एक साल में दिया ​120% रिटर्न

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।