Multibagger Stock: अगर आप निवेश के लिए किसी मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं तो आरएमसी स्विचगियर्स लिमिटेड (RMC Switchgears) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। दरअसल, इसकी सब्सिडियरी कंपनी RMC ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड को राजस्थान में 50MW रिन्यूएबल एनर्जी पार्क स्थापित करने की मंजूरी मिल गई है। इस खबर के चलते आज कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 966.82 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 937.90 रुपये और 52-वीक लो 379.05 रुपये है।