Multibagger Stock: रियल एस्टेट की मजबूती से इस कंपनी को फायदा, करोड़ों की कमाई के बाद अब भी बंपर रिटर्न का मौका

Multibagger Stock: कोरोना महामारी के बाद रियल एस्टेट सेक्टर एक बार पटरी पर लौट रहा है। इसका फायदा देश की दूसरी सबसे बड़ी प्लाईवुड कंपनी को भी मिलता दिख रहा है। यह तेजी से कारोबार भी बढ़ा रही है। लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है और आगे भी एक्सपर्ट इसमें शानदार तेजी के आसार देख रहे हैं। चेक करें कि आपने इसमें पैसे लगाए हैं या नहीं

अपडेटेड Mar 08, 2023 पर 11:22 AM
Story continues below Advertisement
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Multibagger Stock: देश की दूसरी सबसे बड़ी प्लाईवुड कंपनी ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज (Greenply Industries) ने निवेशकों की जमकर कमाई कराई है। लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। पिछले कारोबारी हफ्ते में यह एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गया था लेकिन इस लेवल से अब तक यह तीन फीसदी रिकवर हो चुका है। आगे भी एक्सपर्ट इसमें शानदार तेजी के आसार देख रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईडीबाई कैपिटल के मुताबिक मौजूदा लेवल से अभी यह 24 फीसदी ऊपर चढ़ सकता है। इसके शेयर बीएसई पर अभी 138.30 रुपये के भाव (Greenply Share Price) में मिल रहे हैं।

    Mutual Funds की पसंद के 15 स्मॉलकैप स्टॉक्स, एक साल में 252% तक रिटर्न, आपने किसमें लगाए हैं पैसे?

    एक्सपर्ट क्यों लगा रहे Greenply पर दांव


    ग्रीनप्लाई देश की दूसरी सबसे बड़ी प्लाईवुड कंपनी है। रियल एस्टेट की बढ़ती बिक्री का इसे फायदा मिलेगा। यह कंपनी वडोदरा में 2.40 लाख क्यूबिक मीटर्स मीडियम-डेंसिटी फाइबरबोर्ड (MDF) की क्षमता वाला प्लांट शुरू करने जा रही है। इसके चलते ब्रोकरेज फर्म आईडीबीआई कैपिटल का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का प्रोडक्शन धीरे-धीरे बढ़ेगा। इस विस्तार के बाद वित्त वर्ष 2023-25 में इसकी बिक्री 18 फीसदी और नेट प्रॉफिट 35 फीसदी के सीएजीआर (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) से बढ़ सकती है।

    Adani Enterprises के शेयरों की तेजी पर निगरानी खत्म, Adani Group को बड़ी राहत

    इस प्लांट के जरिए कंपनी अपने अहम कैपिटल एक्सपेंडिचर के साइकिल को पूरा कर लेगी। ऐसे में वित्त वर्ष 2024-25 में इसका फ्री कैशफ्लो मजबूत बना रह सकता है और नेट कर्ज में भी गिरावट आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक इसके शेयर बहुत सस्ते में मिल रहे हैं तो इसे 171 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है।

    Jubilee Hills में प्री-कोविड से भी ज्यादा महंगी हुई प्रॉपर्टीज, GVK Group ने 73.81 करोड़ में बेचे दो प्लॉट

    मल्टीबैगर साबित हुआ है यह स्टॉक

    ग्रीनप्लाई के शेयर 9 जुलाई 2004 को महज 1.10 रुपये के भाव में थे। अब यह 138.30 रुपये के भाव में मिल रहा है यानी 19 साल में निवेशकों के एक लाख रुपये 126 गुना चढ़कर 1.26 करोड़ रुपये बन गए। पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो इस महीने की शुरुआत में यह एक साल के निचले स्तर पर फिसल गया था।

    6 साल में पहली बार Apple में निवेश की सलाह, इस कारण Goldman ने बदला रुझान

    पिछले साल 6 अप्रैल 2022 को यह 232.30 रुपये के एक साल के हाई पर थे लेकिन अगले 11 महीने में यह 42 फीसदी टूटकर 2 मार्च 2023 को 133.85 रुपये पर आ गया। इस लेवल से अब तक यह 3 फीसदी रिकवर हो चुका है लेकिन अभी भी एक साल के हाई से यह 40 फीसदी डिस्काउंट पर है। एक्सपर्ट इसमें आगे तेजी के आसार देख रहे हैं।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।