Multibagger Share: ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली एक कंपनी के शेयर ने पिछले 5 वर्षों में निवेशकों को तगड़ा मुनाफा कराया है। शेयर 119 गुना महंगा हो चुका है। बीएसई के मुताबिक, केवल एक साल में कीमत 222 प्रतिशत चढ़ी है। हम बात कर रहे हैं शिलचर टेक्नोलोजिज की। यह इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रांसफॉर्मर, टेलिकॉम ट्रांसफॉर्मर, पावर ट्रांसफॉर्मर और डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर की मैन्युफैक्चरिंग में एक जानामाना नाम है। कंपनी की शुरुआत 1990 में हुई थी।
