Multibagger Stock : अगर आप निवेश के लिए किसी मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं तो स्मॉल कैप कंपनी Shish Industries के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। इस स्टॉक ने कम समय में ही अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। यह प्लास्टिक नालीदार शीट बनाने और एक्सपोर्ट वाली लीडिंग कंपनी है। कंपनी ने पिछले हफ्ते बोर्ड मीटिंग में अपने शेयरधारकों को 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने का ऐलान भी किया है। आज 27 जून को Shish Industries के शेयरों में 0.21 फीसदी की मामूली गिरावट देखी गई है और यह 398 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।