Get App

Multibagger Stock: 4 साल में 10 गुना बढ़ा निवेशकों का पैसा, कंपनी को मिला ₹475 करोड़ का नया ऑर्डर

Multibagger Stock: नवंबर 2020 में टैल्ब्रोस ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स के एक शेयर की कीमत 30.95 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 332.10 रुपये हो गई है। इसका मतलब है कि निवेशकों को 4 साल में ही 973 फीसदी का मजबूत रिटर्न मिला है। इस अवधि में निवेशकों का पैसा 10 गुना से ज्यादा बढ़ा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 27, 2024 पर 10:58 PM
Multibagger Stock: 4 साल में 10 गुना बढ़ा निवेशकों का पैसा, कंपनी को मिला ₹475 करोड़ का नया ऑर्डर
अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो Talbros Automotive Components के शेयरों पर नजर रख सकते हैं।

Multibagger Stock: अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो टैल्ब्रोस ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स (Talbros Automotive Components) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। इस शेयर ने अपने निवेशकों को कम समय में ही मजबूत रिटर्न दिया है। कंपनी को हाल ही में एक नया ऑर्डर भी मिला है। आज 27 नवंबर को कंपनी के शेयरों में 11.11 फीसदी की मजबूत तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 332.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2049.99 करोड़ रुपये हो गया है।

नए ऑर्डर से जुड़ी डिटेल

टैल्ब्रोस ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स ने ₹475 करोड़ का बड़ा ऑर्डर हासिल करने की घोषणा की है। कंपनी ने निवेशकों को बताया कि अपने ज्वाइंट वेंचर (जेवी) के साथ उसने लीडिंग ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEM) से डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट दोनों बाजारों के लिए ऑर्डर हासिल किए हैं।

इस ऑर्डर को वित्त वर्ष 25 से पांच साल अवधि में पूरा किया जाना है। इसमें टैल्ब्रोस के कई प्रोडक्ट्स जैसे- गास्केट, हीट शील्ड, फोर्जिंग कंपोनेंट, चेसिस और होज़ शामिल हैं। ऑर्डर ब्रेकडाउन में सीलिंग बिजनेस से लगभग ₹345 करोड़ शामिल हैं, जिसमें ₹131 करोड़ मुख्य रूप से यूरोप को निर्यात से आते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें