Get App

Multibagger Share: ₹50000 के बना दिए ₹35 लाख, 5 साल में 7000% से ज्यादा रिटर्न

Xpro India Share Return: वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 465.41 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान खर्च 415.41 करोड़ रुपये के और कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा करीब 44 करोड़ रुपये का रहा। शेयर ने 27 फरवरी 2024 को बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,295.50 रुपये छुआ था

Ritika Singhअपडेटेड Sep 06, 2024 पर 8:46 PM
Multibagger Share: ₹50000 के बना दिए ₹35 लाख, 5 साल में 7000% से ज्यादा रिटर्न
पिछले एक साल में Xpro India शेयर की कीमत 22 प्रतिशत मजबूत हुई है।

Multibagger Stock: पैकेजिंग इंडस्ट्री की एक कंपनी ऐसी है, जिसके शेयर ने 5 साल जैसे कम वक्त में शानदार रिटर्न दिया है। कभी इस शेयर की कीमत 20 रुपये भी नहीं थी लेकिन आज 1100 रुपये से ज्यादा है। यह शेयर है Xpro India का। शेयर ने पिछले 5 साल में 7000 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 6 सितंबर 2019 को शेयर की कीमत बीएसई पर 16.17 रुपये थी। 6 सितंबर को शेयर बीएसई पर 1153.60 रुपये पर बंद हुआ।

अगर किसी ने 5 साल पहले शेयर में 10000 रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयरों को बेचा नहीं होगा तो निवेश 7.13 लाख रुपये बन चुका होगा। इसी तरह 50000 रुपये का निवेश 35.67 लाख रुपये, 1 लाख रुपये का निवेश 71.34 लाख रुपये और 1.5 लाख रुपये का निवेश 1 करोड़ रुपये से ज्यादा में तब्दील हो गया होगा।

प्रमोटर्स के पास 42.46% हिस्सेदारी

Xpro India एक स्मॉलकैप स्टॉक है। कंपनी का मार्केट कैप 2300 करोड़ रुपये से ज्यादा है। कंपनी में जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 42.46 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 22 प्रतिशत मजबूत हुई है। बीएसई पर शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 20 प्रतिशत सर्किट लिमिट के साथ 1,384.30 रुपये है।

Spicejet डेट, इक्विटी और कै​पिटल इनफ्यूजन के जरिए जुटाएगी ₹3200 करोड़, शेयर 2% टूटा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें