Multibagger Stock: पैकेजिंग इंडस्ट्री की एक कंपनी ऐसी है, जिसके शेयर ने 5 साल जैसे कम वक्त में शानदार रिटर्न दिया है। कभी इस शेयर की कीमत 20 रुपये भी नहीं थी लेकिन आज 1100 रुपये से ज्यादा है। यह शेयर है Xpro India का। शेयर ने पिछले 5 साल में 7000 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 6 सितंबर 2019 को शेयर की कीमत बीएसई पर 16.17 रुपये थी। 6 सितंबर को शेयर बीएसई पर 1153.60 रुपये पर बंद हुआ।