Credit Cards

Multibagger Stocks: 20 साल में 74 हजार बन गए एक करोड़, तिमाही नतीजे पर ब्रोकरेज हुए फिदा

Multibagger Stocks: स्टॉक मार्केट में धैर्य रखकर अच्छी कंपनी में पैसे लगाए जाएं तो शानदार रिटर्न हासिल किया जा सकता है। ऐसी है एक कंपनी के शेयर आज मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में भी फिसलकर बंद हुए हैं लेकिन लॉन्ग टर्म में इसने 74 हजार रुपये के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया है। अब मार्च तिमाही के शानदार नतीजे पर ब्रोकरेज उत्साहित दिख रहे हैं

अपडेटेड May 15, 2023 पर 5:07 PM
Story continues below Advertisement
Grindwell Norton के शेयर 23 मई 2003 को 14.61 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 1976.75 रुपये पर है यानी कि निवेशकों की पूंजी 20 साल में इसने 13430 फीसदी बढ़ा दी और निवेशक महज 74 हजार रुपये के निवेश पर ही 20 साल में करोड़पति बन गए।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Multibagger Stocks: स्टॉक मार्केट में धैर्य रखकर अच्छी कंपनी में पैसे लगाए जाएं तो शानदार रिटर्न हासिल किया जा सकता है। ऐसी है एक कंपनी है एबरेसिव्स और सिलिकॉन कार्बाइड बनाने वाली और इसका निर्यात करने वाली ग्रिंडवेल नॉर्टन (Grindwell Norton)। इसके शेयर आज मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में भी 0.66 फीसदी फिसलकर 1976.75 रुपये (Grindwell Norton Share Price) पर बंद हुए हैं। हालांकि लॉन्ग टर्म में इसने 74 हजार रुपये के निवेश पर ही निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। मार्च तिमाही के शानदार नतीजे पर ब्रोकरेज उत्साहित दिख रहे हैं और पैसे लगाने की सलाह दी है। इसका फुल मार्केट कैप 21,886.58 करोड़ रुपये है।

    ब्रोकरेज क्यों लगा रहा दांव

    इंडस्ट्रियल डिमांड के पटरी पर लौटने और PRS Permacel के हालिया अधिग्रहण के दम पर ग्रिंडवेल नॉर्टन के लिए मार्च तिमाही बेहतर रही। सेरेमिक्स और प्लास्टिक्स में 27 फीसदी की सालाना ग्रोथ, एबरेसिव्स में 6 फीसदी और डिजिटल सर्विसेज में 47 फीसदी की ग्रोथ के दम पर इसका कंसालिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 19 फीसदी उछलकर मार्च तिमाही में 660 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हायर अदर इनकम के दम पर समान अवधि में इसका शुद्ध मुनाफा 11 फीसदी उछलकर 992 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।


    DMart Share Price: नतीजे के बाद 5% टूटा शेयर, ब्रोकरेज ने घटा दिया टारगेट प्राइस

    घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का मानना है कि मजबूत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ-साथ इंडस्ट्रियल, कंस्ट्रक्शन, पेंट, इंफ्रा और मेटल फिनिशिंग सेगमेंट्स से मजबूत मांग के दम पर इसकी कमाई लगातार मजबूत बनी हुई है। ब्रोकरेज के मुताबिक ऑटो, कंस्ट्रक्शन और हाउसिंग सेक्टर में मजबूती से इसकी ग्रोथ को और सपोर्ट मिलेगा। कंपनी को भी इलेक्ट्रिक वेईकल्स (EVs) और बैट्री सॉल्यूशन्स जैसे सनराइज इंडस्ट्रीज में बेहतर मौके दिख रहा है। ऐसे में ब्रोकरेज ने इसे 2215 रुपये के टारगेट प्राइस पर ऐड की रेटिंग दी है।

    एक हफ्ते में खुल रहे ये तीन IPO,  65% के पार पहुंच चुकी है GMP

    मल्टीबैगर साबित हुआ है Grindwell Norton

    ग्रिंडवेल नॉर्टन के शेयर 23 मई 2003 को 14.61 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 1976.75 रुपये पर है यानी कि निवेशकों की पूंजी 20 साल में इसने 13430 फीसदी बढ़ा दी और निवेशक महज 74 हजार रुपये के निवेश पर ही 20 साल में करोड़पति बन गए। ऐसा नहीं है कि इसने लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न दिया है बल्कि कम टाइम फ्रेम में भी इसने शानदार कमाई कराई है।

    DLF Share Price: रिकॉर्डतोड़ नतीजे से एक साल के हाई पर शेयर, अब क्या करें निवेशक?

    पिछले साल इसके शेयर 20 जून 2022 को एक साल के निचले स्तर 1452.80 रुपये पर थे। इसके तीन महीने से भी कम समय में यह 60 फीसदी उछलकर 8 सितंबर 2022 को 2325 रुपये पर आ गया जो इसका एक साल का हाई है। हालांकि शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से फिलहाल यह 15 फीसदी नीचे है। एक्सपर्ट मौजूदा लेवल से इसमें तेजी का रुझान देख रहे हैं।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।