Get App

Multibagger Stocks: 3 साल में दिया 1660% रिटर्न, अब कमजोर तिमाही के बावजूद एक्सपर्ट ने बढ़ा दिया टारगेट

Multibagger Stocks: कोरोना महामारी के दौरान स्टॉक मार्केट ढह गया था। हालांकि उस दौरान मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों में निवेश ने शानदार कमाई कराई है। ऐसी ही कपड़े निर्यात करने वाली एक कंपनी है जिसके शेयर महामारी के दौरान फर्श पर आ गए थे। हालांकि फिर इसने सवा तीन साल में 1660 फीसदी रिटर्न दिया। फिलहाल कमजोर जून तिमाही से इसके शेयर कमजोर हैं लेकिन एक्सपर्ट्स ने टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Aug 09, 2023 पर 6:19 PM
Multibagger Stocks: 3 साल में दिया 1660% रिटर्न, अब कमजोर तिमाही के बावजूद एक्सपर्ट ने बढ़ा दिया टारगेट
Gokaldas Exports का कंसालिडेटेड EBITDA जून तिमाही में सालाना आधार पर 17 फीसदी गिरकर 60.2 करोड़ रुपये पर आ गया। (File Photo- Pixabay)

Multibagger Stocks: कपड़े निर्यात करने वाली दिग्गज कंपनी गोकलदास एक्सपोर्ट्स (Gokaldas Exports) के शेयर कोरोना महामारी के दौरान फर्श पर आ गए थे। हालांकि फिर इसने तेज वापसी की और महज तीन साल में 1660 फीसदी रिटर्न दिया है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून में इसके कारोबार की हालत पतली रही और इसका असर शेयरों पर भी दिख रहा है। हालांकि इसके बावजूद घरेलू ब्रोकरेज फर्म ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है। नए टारगेट के हिसाब से मौजूदा लेवल पर पैसे लगाकर 20 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं। आज इसके शेयर बीएसई पर 1.81 फीसदी की गिरावट के साथ 496.20 रुपये (Gokaldas Exports Share Price) पर बंद हुए हैं।

तीन साल में 17 गुना से अधिक बढ़ा दिया पैसा

गोकलदास एक्सपोर्ट्स के शेयर कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान 27 मई 2020 को 28.20 रुपये पर आ गए थे। हालांकि धीरे-धीरे इकॉनमी ने रिकवरी की और देखते-देखते इसका शेयर उड़ने लगा। सवा तीन साल में ही यह शेयर 17 गुना से अधिक उछलकर अब 495.90 पर है। पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 19 सितंबर 2022 को यह एक साल के निचले स्तर 325.70 रुपये पर था। इसके बाद 10 महीने में ही यह 71 फीसदी से अधिक उछलकर 18 जुलाई 2023 को 558.05 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। हालांकि इस लेवल से अब तक यह 11 फीसदी से भी ज्यादा नीचे आ चुका है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें