Multibagger Stocks: कपड़े निर्यात करने वाली दिग्गज कंपनी गोकलदास एक्सपोर्ट्स (Gokaldas Exports) के शेयर कोरोना महामारी के दौरान फर्श पर आ गए थे। हालांकि फिर इसने तेज वापसी की और महज तीन साल में 1660 फीसदी रिटर्न दिया है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून में इसके कारोबार की हालत पतली रही और इसका असर शेयरों पर भी दिख रहा है। हालांकि इसके बावजूद घरेलू ब्रोकरेज फर्म ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है। नए टारगेट के हिसाब से मौजूदा लेवल पर पैसे लगाकर 20 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं। आज इसके शेयर बीएसई पर 1.81 फीसदी की गिरावट के साथ 496.20 रुपये (Gokaldas Exports Share Price) पर बंद हुए हैं।