Multibagger Stocks: सिर्फ एक साल, इस शेयर ने ₹1 लाख को बना दिया ₹10 लाख

Multibagger Stocks: इस पूरे साल का लेखा-जोखा करें तो कुछ कंपनियों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई तो कुछ ने निवेशकों की पूंजी तेजी से डुबोई है। एक शेयर है फाइनेंशियल सर्विसेज मुहैया कराने वाली एक कंपनी का जिसने इस साल निवेशकों की पूंजी को 10 गुने से अधिक बढ़ा दिया यानी कि 1 लाख रुपये का निवेश 10 लाख रुपये का बन गया

अपडेटेड Dec 28, 2023 पर 6:18 PM
Story continues below Advertisement
आज इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Multibagger Stocks: यह साल अब गुजरने वाला है और शेयर मार्केट के हिसाब से बात करें तो सिर्फ दो ही कारोबारी दिन बचे हैं। इस पूरे साल का लेखा-जोखा करें तो कुछ कंपनियों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई तो कुछ ने निवेशकों की पूंजी तेजी से डुबोई है। एक शेयर है फाइनेंशियल सर्विसेज मुहैया कराने वाली इंटेलीवेट कैपिटल वेंचर्स (Intellivate Capital Ventures) का तो इसने इस साल निवेशकों की पूंजी को 10 गुने से अधिक बढ़ा दिया यानी कि 1 लाख रुपये का निवेश 10 लाख रुपये का बन गया। वैश्विक स्तर पर रिकॉर्ड महंगाई दर, इजराइल-हमास की जंग, कच्चे तेल के ऊंचे भाव और खपत में सुस्ती के बावजूद इस शेयर की तेजी ने निवेशकों की झोली भर दी। आज की बात करें तो 5 फीसदी की तेजी के साथ BSE पर यह 122.11 रुपये के भाव पर पहुंच गया और इसी पर बंद भी हुआ है।

    इस साल 10 गुना बढ़ाया निवेश

    इंटेलीवेट कैपिटल वेंचर्स के शेयर इस साल की शुरुआत 2 जनवरी को 11.63 रुपये पर थे। अब यह 122.11 रुपये पर है यानी कि इसने निवेशकों को इस साल 950 फीसदी का रिटर्न दिया है। ये ही इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर और रिकॉर्ड हाई हैं। इस महीने की बात करें तो यह 35 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है।


    Credo, RBZ Jewellers और Happy Forgings से निकाल लें मुनाफा? ये है एक्सपर्ट्स की राय

    Intellivate Capital Ventures के बारे में

    कंपनी की साइट पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक यह छोटी और मंझले आकार वाली कंपनियों को वित्चीय सहायता मुहैया कराती है। इसने आईटी, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, फाइनेंशियल सर्विसेज, इंफ्रा, कंस्ट्रक्शन सर्विसेज, रियल एस्टेट और लॉजिस्टिक्स इत्यादि सेक्टर की कंपनियों को फंड मुहैया कराया है। कंपनी के वित्तीय सेहत ती बात करें तो सितंबर तिमाही में इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधाल पर 1 लाख रुपये से बढ़कर 9 लाख रुपये पर पहुंच गया लेकिन तिमाही आधार पर इसमें तेज गिरावट रही। जून तिमाही में इसे 1.40 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। सितंबर 2023 तिमाही में इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 20 लाख रुपये से गिरकर 13 लाख रुपये पर आ गया। जून तिमाही में भी इसका रेवेन्यू 13 लाख रुपये था।

    डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Dec 27, 2023 5:23 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।