Get App

Multibagger Stocks: तीन साल में 802% रिटर्न, अब आठवीं बार डिविडेंड बांटेगी यह कंपनी, आपके पोर्टफोलियो में है?

Multibagger Stocks: आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली इस दिग्गज कंपनी के शेयरों की करीब तीन साल पहले घरेलू मार्केट में एंट्री हुई थी। एंट्री के बाद से इसके शेयर करीब 802 फीसदी ऊपर चढ़ चुके हैं। वहीं इसने डिविडेंड के रूप में भी निवेशकों की तगड़ी कमाई कराई है। सात बार में यह 61.25 रुपये का डिविडेंड बांट चुकी है और अब यह फिर 8 रुपये का डिविडेंड बांटने जा रही है

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jun 12, 2023 पर 4:26 PM
Multibagger Stocks: तीन साल में  802% रिटर्न, अब आठवीं बार डिविडेंड बांटेगी यह कंपनी, आपके पोर्टफोलियो में है?
आईपीओ निवेशकों को Ksolves का शेयर 100 रुपये के भाव पर जारी हुआ था और अब यह 901.65 रुपये पर है यानी कि आईपीओ निवेशकों की पूंजी इसने तीन साल में 9 गुने से अधिक बढ़ाया है।

Multibagger Stocks: सॉफ्टवेयर सर्विसेज और प्रोडक्ट कंपनी Ksolves India के शेयरों की करीब तीन साल पहले घरेलू मार्केट एंट्री हुई थी। आईपीओ निवेशकों की पूंजी इसने अब तक करीब 802 फीसदी बढ़ाई है। इसके अलावा कंपनी अब तक लिस्टिंग के बाद से अब तक सात बार में 61.25 रुपये का डिविडेंड बांट चुकी है और अब यह फिर डिविडेंड बांट रही है। इसने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 8 रुपये के फाइनल डिविंडेड का ऐलान किया है जिसे बोर्ड की मंजूरी मिल चुकी है। हालांकि अभी इसके लिए सालाना आम बैठक (AGM) में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लेनी बाकी है और यह किस दिन होगी, रिकॉर्ड डेट क्या होगा; इस पर बोर्ड की 24 जून 2023 को बैठक में मंजूरी मिलेगी। शेयरों की बात करें तो आज यह बीएसई पर 1.80 फीसदी के उछाल के साथ 899 रुपये (Ksolves Share Price) पर बंद हुआ है।

Ksolves ने तीन साल में 9 गुना बढ़ाया निवेश

इसके शेयर घरेलू मार्केट में एनएसई-एसएमई पर 6 जुलाई 2020 को लिस्ट हुए थे। आईपीओ निवेशकों को यह शेयर 100 रुपये के भाव पर जारी हुआ था और अब यह 901.65 रुपये पर है यानी कि आईपीओ निवेशकों की पूंजी इसने तीन साल में 9 गुने से अधिक बढ़ाया है। लिस्टिंग के दिन की बात करें तो यह ₹106.90 रुपये पर बंद हुआ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें