Multibagger Stocks: सॉफ्टवेयर सर्विसेज और प्रोडक्ट कंपनी Ksolves India के शेयरों की करीब तीन साल पहले घरेलू मार्केट एंट्री हुई थी। आईपीओ निवेशकों की पूंजी इसने अब तक करीब 802 फीसदी बढ़ाई है। इसके अलावा कंपनी अब तक लिस्टिंग के बाद से अब तक सात बार में 61.25 रुपये का डिविडेंड बांट चुकी है और अब यह फिर डिविडेंड बांट रही है। इसने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 8 रुपये के फाइनल डिविंडेड का ऐलान किया है जिसे बोर्ड की मंजूरी मिल चुकी है। हालांकि अभी इसके लिए सालाना आम बैठक (AGM) में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लेनी बाकी है और यह किस दिन होगी, रिकॉर्ड डेट क्या होगा; इस पर बोर्ड की 24 जून 2023 को बैठक में मंजूरी मिलेगी। शेयरों की बात करें तो आज यह बीएसई पर 1.80 फीसदी के उछाल के साथ 899 रुपये (Ksolves Share Price) पर बंद हुआ है।