Credit Cards

Multibagger Stocks: 2022 में इन शेयरों ने 1,000% से भी अधिक का दिया रिटर्न, निवेशकों ने जमकर बनाए पैसे

Multibagger Stocks: साल 2022 में कम से कम 17 शेयर ऐसे रहे, जिन्होंने अपने निवेशकों को 1,000% से भी अधिक का रिटर्न दिया है। इसमें से भी करीब 3 शेयर ने तो 2,000% से भी अधिक का रिटर्न दिया है। वहीं 1 शेयर ने 6,700% का बंपर रिटर्न दिया है

अपडेटेड Dec 31, 2022 पर 11:00 PM
Story continues below Advertisement
बड़ौदा रेयॉन इंडस्ट्रीज 6,721.12% के रिटर्न के साथ साल 2022 का सबसे बड़ा मल्टीबैगर साबित हुई है

भारतीय शेयर बाजार के लिए साल 2022 आज यानी शुक्रवार 30 दिसंबर को खत्म हो गया। साल के आखिरी कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) गिरावट के साथ बंद हुए। हालांकि सालाना आधार पर सेंसेक्स ने 4.44 प्रतिशत और निफ्टी ने 4.32 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। बाजार के लिए यह साल काफी उथल-पुथल भरा रहा। रूस-यूक्रेन युद्ध, ऊंची ब्याज दरों और चीन में कोविड को लेकर सख्त नीतियों के चलते इस साल शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव भर रहा। हालांकि इस उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में इस साल कम से कम 17 शेयर ऐसे रहे, जिन्होंने अपने निवेशकों को 1,000% से भी अधिक का रिटर्न दिया है। इसमें से भी करीब 3 शेयर ने तो 2,000% से भी अधिक का रिटर्न दिया है। वहीं 1 शेयर ने 6,700% का बंपर रिटर्न दिया है।

साल 2022 का सबसे बड़ा मल्टीबैगर शेयर

शेयर बाजार में इस साल सबसे अधिक रिटर्न देने वाली कंपनी का 'बड़ौदा रेयॉन इंडस्ट्रीज (Raj Rayon Industries)' है। बड़ौदा रेयॉन के शेयरों में इस साल 1 जून से कारोबार शुरू हुआ है और उस वक्त इसके शेयरों की कीमत 4.64 रुपये थी, जो शुक्रवार 30 दिसंबर को बढ़कर 316.50 रुपये पर पहुंच गई।

इस तरह साल 2022 में इस शेयर ने अपने निवेशकों को करीब 6,721.12% का रिटर्न दिया है। इसका मतबल है कि अगर किसी निवेशक ने 1 जून 2022 को इसके शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू करीब 68 लाख रुपये होती।


इन 2 शेयरों ने दिया 2,000% से अधिक का रिटर्न

साल 2022 में दो शेयरों ने अपने निवेशकों को 2,000% से भी अधिक का रिटर्न दिया है। इन शेयरों में राज रेयॉन इंडस्ट्रीज (Raj Rayon Industries) और अंबर प्रोटीन इंडस्ट्रीज (Ambar Protein Industries) का नाम शामिल है। राज रेयॉन इंडस्ट्रीज के शेयरों ने साल 2022 में जहां अपने निवेशकों को 2,581.48% का रिटर्न दिया।

यह भी पढ़ें- Gainers & Losers: साल 2022 में निफ्टी के ये 5 शेयर रहे टॉप गेनर्स, इन 5 ने कराया निवेशकों का सबसे अधिक घाटा

वहीं अंबर प्रोटीन इंडस्ट्रीज के शेयरों की कीमत इस साल करीब 2,189.89% बढ़ी है। इसका मतलब है कि अगर इन शेयरों में किसी ने साल 2022 की शुरुआत में 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर 20 लाख से भी अधिक हो गई होती।

इस शेयर ने भी 1 लाख को बनाया 20 लाख

साल 2022 में कम से कम से 14 ऐसे शेयर रहे, जिन्होंने अपने निवेशकों को 1,000 से 2,000% के बीच रिटर्न दिया है। इन शेयरों में सबसे ऊपर नाम हेमांग रिसोर्सेज (Hemang Resources), जिसके शेयरों की कीमत इस साल 1,929.13 फीसदी बढ़ी है। इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने साल 2022 की शुरुआत में इसके शेयरों में 1 लाख रुपये लगाया होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर 20.13 लाख रुपये होती।

इन 13 शेयरों ने भी निवेशकों किया मालामाल

इसके अलावा जिन शेयरों ने इस साल 1,000% से अधिक का रिटर्न दिया है, उनमें मुनोथ फाइनेंशियल सर्विसेज (Munoth Financial Services), कैसर कॉरपोरेशन (Kaiser Corporation), एसईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (SEL Manufacturing Company), अशनिशा इंडस्ट्रीज (Ashnisha Industries), एलायंस इंटीग्रेटेड मेटालिक्स (Alliance Integrated Metaliks), स्पेसनेट एंटरप्राइजेज इंडिया (Spacenet Enterprises India), रीजेंसी सिरेमिक (Regency Ceramics), , आईएफएल एंटरप्राइजेज (IFL Enterprises), SG फिनसर्व (पुराना नाम मूंगिपा सिक्योरिटीज), निनटेक सिस्टम्स (Nintec Systems), क्वेस्ट सॉफ्टेक (Quest Softech), सिल्फ टेक्नोलॉजीज (Sylph Technologies) और आरएमसी स्विचगियर्स (RMC Switchgears) शामिल है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।