Multibagger Stocks: एक रुपये से भी सस्ते मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) के शेयर ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। अब भी यह शेयर इतने सस्ते में है कि इसमें पैसे लगाकर शानदार कमाई किया जा सकता है। दिग्गज एनबीएफसी मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर अभी 200 रुपए के नीचे ही हैं और कंपनी की कारोबारी सेहत और आगे की स्ट्रैटेजी को देखते हुए घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इसमें पैसे लगाने की सलाह दी है। एक कारोबारी दिन पहले यह एक साल के हाई पर था। हालांकि मुनाफावसूली के चलते दो दिन में यह 3 फीसदी टूट चुका है।
