Get App

Multibagger Stocks: ₹1 से सस्ते शेयर ने बनाया करोड़पति, अब भी पॉकेटफ्रेंडली है भाव, एक्सपर्ट ने लगाया दांव

Multibagger Stocks: एक रुपये से भी सस्ते इस शेयर ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। अब भी यह शेयर इतने सस्ते में है कि इसमें पैसे लगाकर शानदार कमाई किया जा सकता है। यह शेयर अभी 200 रुपए के नीचे ही है और कंपनी की कारोबारी सेहत और आगे की स्ट्रैटेजी को देखते हुए घरेलू ब्रोकरेज फर्म ने इसमें पैसे लगाने की सलाह दी है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 05, 2023 पर 5:50 PM
Multibagger Stocks: ₹1 से सस्ते शेयर ने बनाया करोड़पति, अब भी पॉकेटफ्रेंडली है भाव, एक्सपर्ट ने लगाया दांव
Manappuram Finance के शेयर 8 दिसंहर 2006 को महज 90 पैसे में मिल रहे थे। अब यह 164.75 रुपये पर है यानी कि 17 साल में 55 हजार रुपये से कम के निवेश पर ही मणप्पुरम फाइनेंस ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया।

Multibagger Stocks: एक रुपये से भी सस्ते मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) के शेयर ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। अब भी यह शेयर इतने सस्ते में है कि इसमें पैसे लगाकर शानदार कमाई किया जा सकता है। दिग्गज एनबीएफसी मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर अभी 200 रुपए के नीचे ही हैं और कंपनी की कारोबारी सेहत और आगे की स्ट्रैटेजी को देखते हुए घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इसमें पैसे लगाने की सलाह दी है। एक कारोबारी दिन पहले यह एक साल के हाई पर था। हालांकि मुनाफावसूली के चलते दो दिन में यह 3 फीसदी टूट चुका है।

हालांकि ब्रोकरेज के टारगेट के हिसाब से इस गिरावट को निवेश के मौके के तौर पर देखना चाहिए। मौजूदा लेवल पर पैसे लगाकर 9 फीसदी से अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। इसके शेयर आज BSE पर 1.47 फीसदी की गिरावट के साथ 164.75 रुपये (Manappuram Finance Share Price) पर बंद हुआ है।

जून तिमाही में पॉजिटिव कैश फ्लो, शानदार रही Unacademy के लिए FY24 की शुरुआत

55 हजार रुपये के निवेश पर बना दिया करोड़पति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें