Multibagger Stocks: मसाले, पराठे और तैयार खाने बेचने वाली दिग्गज कंपनी एडीएफ फूड्स (ADF Foods) के शेयर कल रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे और आज यह इस लेवल से नीचे आ गया। हालांकि लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों को बेतहाशा बढ़ाया है और कम पैसों के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया। इस प्रकार इस कंपनी ने न सिर्फ लोगों को बढ़िया खाना खिलाया बल्कि पोर्टफोलियो भी जानदार बना दिया। आज की बात करें तो बीएसई पर यह 6.78 फीसदी गिरकर 1043.60 रुपये (ADF Foods Share Price) पर बंद हुआ है।