Get App

Multibagger Stocks: पेनी स्टॉक भी फेल, 16 साल में 12351% रिटर्न, अब भी इस शेयर में है दम

Multibagger Stocks: सिर्फ पेनी स्टॉक ही नहीं, कुछ दमदार स्टॉक भी ऐसे होते हैं जिनके भाव 100 रुपये के ऊपर होते हैं लेकिन वे निवेशकों को फटाफट करोड़पति बना देते हैं। यहां ऐसे ही एक शेयर के बारे में बताया जा रहा है जिसने महज 16 साल में 84 हजार रुपये को एक करोड़ की पूंजी बना दिया। अब आगे की बात करें तो दिसंबर तिमाही के कमजोर नतीजे के बावजूद एक्सपर्ट इस पर दांव लगा रहे हैं, जानिए क्यों

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 25, 2025 पर 11:08 PM
Multibagger Stocks: पेनी स्टॉक भी फेल, 16 साल में 12351% रिटर्न, अब भी इस शेयर में है दम
Page Industries के शेयर 27 फरवरी 2009 को 348.95 रुपये में मिल रहे थे। आज यह 41924.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ यानी कि 16 साल में इसने निवेशकों की पूंजी 11914 फीसदी बढ़ाई है और 84 हजार रुपये के निवेश पर करोड़पति बना दिया।

Multibagger Stocks: जॉकी (Jockey) ब्रांड्स के इनरवियर बनाने वाली पेज इंडस्ट्रीज के शेयर रिकॉर्ड हाई से फिलहाल करीब 16 फीसदी नीचे हैं। दिसंबर तिमाही के नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे। हालांकि लॉन्ग टर्म में बात करें तो इसने महज 16 साल में 84 हजार रुपये को एक करोड़ की पूंजी बना दिया। अब आगे की बात करें तो घरेलू ब्रोकरेज फर्म जियोजीत बीएनबी पारिबास ने इसे होल्ड रेटिंग दी है। ब्रोकरेज के मुताबिक मौजूदा लेवल से अभी यह करीब 8 फीसदी ऊपर चढ़ सकता है। इसके शेयर आज बीएसई पर 1.79 फीसदी की बढ़त के साथ 41924.50 रुपये (Havells Share Price) पर बंद हुए हैं।

16 साल में ₹84000 बना ₹1 करोड़

पेज इंडस्ट्रीज के शेयर 27 फरवरी 2009 को 348.95 रुपये में मिल रहे थे। आज यह 41924.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ यानी कि 16 साल में इसने निवेशकों की पूंजी 11914 फीसदी बढ़ाई है और 84 हजार रुपये के निवेश पर करोड़पति बना दिया। अब एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 20 मार्च 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 33100.00 रुपये पर था। इसके बाद खरीदारी का रुझान बढ़ा और 9 महीने में यह करीब 51 फीसदी उछलकर 17 दिसंबर 2024 को 49933.15 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद मार्केट के कमजोर सेंटिमेंट और मुनाफावसूली के चलते भाव में सुस्ती आई जिसके चलते शेयर इस हाई लेवल से फिलहाल 16 फीसदी से अधिक नीचे आ गए।

अब आगे क्या है Page Industries में रुझान?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें