Multibagger Stocks: ट्रेनों की सीट बनाने वाली दिग्गज कंपनी ओरिएंटल रेल इंफ्रा (Oriental Rail Infra) ने बुधवार को जून तिमाही के नतीजे जारी किए थे। नतीजे जारी होने के बाद इसके शेयर लगातार दूसरे दिन आज अपर सर्किट पर बंद हुए हैं। वहीं लॉन्ग टर्म में इसके महज 21 पैसे के शेयर (Penny Stocks) ने 19 साल में निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। आज की बात करें तो इसके शेयर बीएसई पर 5 फीसदी की तेजी के साथ 65.52 रुपये (Oriental Rail Infra Share Price) के अपर सर्किट पर बंद हुए हैं। इसका फुल मार्केट कैप 353.17 करोड़ रुपये है।
Oriental Rail Infra ने 19 साल में बना दिया करोड़पति
पिछले साल 12 अगस्त 2022 को यह एक साल के हाई 132 रुपये पर था। हालांकि इसके बाद 9 महीने में ही यह करीब 75 फीसदी टूटकर 4 मई 2023 को एक साल के निचले स्तर 33.50 रुपये पर आ गया। इसके बाद शेयरों की खरीदारी बढ़ी और अब तक यह करीब 96 फीसदी मजबूत हो चुका है। हालांकि ध्यान दें कि यह शेयर ESM फ्रेमवर्क के पहले स्टेज में है यानी कि इसके शेयरों के चाल पर एक्सचेंजों की अतिरिक्त निगरानी है।
शानदार नतीजे पर आज लगातार दूसरे दिन पर अपर सर्किट
ओरिएंटल रेल इंफ्रा के लिए जून तिमाही बहुत शानदार रही। अप्रैल-जून 2023 में इसका कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 46 फीसदी से अधिक उछलकर 5.44 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। मार्च तिमाही में तो इसे 8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। रेवेन्यू की बात करें तो जून तिमाही में इसका ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 40.17 करोड़ रुपये से बढ़कर 92.81 करोड़ रुपये पर पहुंच गया लेकिन मार्च तिमाही की तुलना में यह कम हुआ है। मार्च तिमाही में इसका ऑपरेशनल रेवेन्यू 120.37 करोड़ रुपये था। इसके अलावा कंपनी ने यह भी ऐलान किया कि इसकी सब्सिडियरी ओरिएंटल फाउंड्री को मिलाकर इसके पास 1,429.81 करोड़ रुपये का ऑर्डर है।
कंपनी ने 19 जुलाई को नतीजे जारी किए थे और उसके बाद से लगातार दूसरे दिन आज यानी 20 और 21 जुलाई को इसमें अपर सर्किट लगा है। यह कंपनी सीट, शटरिंग प्लेट, लेवेटरी डोर, आर्टिफिशियल लेदर/रेग्जीन इत्यादि बनाकर सप्लाई करती है। इसके ग्राहकों में रेलवे, भेल और कॉनकॉर इत्यादि शामिल हैं।