Credit Cards

Multibagger Stocks: कंपनी ट्रेन की सीट बनाती है और शेयर करोड़पति, शानदार नतीजे पर लगा अपर सर्किट

Multibagger Stocks: ट्रेनों की सीट बनाने वाली दिग्गज कंपनी ने बुधवार को जून तिमाही के नतीजे जारी किए थे। नतीजे जारी होने के बाद इसके शेयर लगातार दूसरे दिन आज अपर सर्किट पर बंद हुए हैं। वहीं लॉन्ग टर्म में इसके महज 21 पैसे के शेयर (Penny Stocks) ने 19 साल में निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। चेक करें कि क्या आपके पोर्टफोलियो में यह शेयर है?

अपडेटेड Jul 22, 2023 पर 8:55 PM
Story continues below Advertisement
Oriental Rail Infra सीट, शटरिंग प्लेट, लेवेटरी डोर, आर्टिफिशियल लेदर/रेग्जीन इत्यादि बनाकर सप्लाई करती है। इसके ग्राहकों में रेलवे, भेल और कॉनकॉर इत्यादि शामिल हैं।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Multibagger Stocks: ट्रेनों की सीट बनाने वाली दिग्गज कंपनी ओरिएंटल रेल इंफ्रा (Oriental Rail Infra) ने बुधवार को जून तिमाही के नतीजे जारी किए थे। नतीजे जारी होने के बाद इसके शेयर लगातार दूसरे दिन आज अपर सर्किट पर बंद हुए हैं। वहीं लॉन्ग टर्म में इसके महज 21 पैसे के शेयर (Penny Stocks) ने 19 साल में निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। आज की बात करें तो इसके शेयर बीएसई पर 5 फीसदी की तेजी के साथ 65.52 रुपये (Oriental Rail Infra Share Price) के अपर सर्किट पर बंद हुए हैं। इसका फुल मार्केट कैप 353.17 करोड़ रुपये है।

    Oriental Rail Infra ने 19 साल में बना दिया करोड़पति

    ओरिएंटल रेल इंफ्रा के शेयर 3 दिसंबर 2004 को महज 21 पैसे में मिल रहे थे। फिलहाल यह 65.52 रुपये में है यानी कि 19 साल से भी कम समय में इसने निवेशकों की पूंजी 31100 फीसदी बढ़ाई है और महज 33 हजार रुपये के निवेश पर करोड़पति बना दिया। हालांकि पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो इसने काफी घाटा कराया है।


    1 ट्रिलियन डॉलर का एसेट मैनेज करने वाली पहली PE फर्म बनी BlackStone, लेकिन अब इसी ने खड़ी कर दी बड़ी दिक्कत

    पिछले साल 12 अगस्त 2022 को यह एक साल के हाई 132 रुपये पर था। हालांकि इसके बाद 9 महीने में ही यह करीब 75 फीसदी टूटकर 4 मई 2023 को एक साल के निचले स्तर 33.50 रुपये पर आ गया। इसके बाद शेयरों की खरीदारी बढ़ी और अब तक यह करीब 96 फीसदी मजबूत हो चुका है। हालांकि ध्यान दें कि यह शेयर ESM फ्रेमवर्क के पहले स्टेज में है यानी कि इसके शेयरों के चाल पर एक्सचेंजों की अतिरिक्त निगरानी है।

    BSE vs Company: ESM फ्रेमवर्क के खिलाफ अपील, इस कारण ईवी कंपनी ने दाखिल की याचिका

    शानदार नतीजे पर आज लगातार दूसरे दिन पर अपर सर्किट

    ओरिएंटल रेल इंफ्रा के लिए जून तिमाही बहुत शानदार रही। अप्रैल-जून 2023 में इसका कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 46 फीसदी से अधिक उछलकर 5.44 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। मार्च तिमाही में तो इसे 8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। रेवेन्यू की बात करें तो जून तिमाही में इसका ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 40.17 करोड़ रुपये से बढ़कर 92.81 करोड़ रुपये पर पहुंच गया लेकिन मार्च तिमाही की तुलना में यह कम हुआ है। मार्च तिमाही में इसका ऑपरेशनल रेवेन्यू 120.37 करोड़ रुपये था। इसके अलावा कंपनी ने यह भी ऐलान किया कि इसकी सब्सिडियरी ओरिएंटल फाउंड्री को मिलाकर इसके पास 1,429.81 करोड़ रुपये का ऑर्डर है।

    Why Market Fall: सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम, इन वजहों से बढ़ा बिकवाली का दबाव

    कंपनी ने 19 जुलाई को नतीजे जारी किए थे और उसके बाद से लगातार दूसरे दिन आज यानी 20 और 21 जुलाई को इसमें अपर सर्किट लगा है। यह कंपनी सीट, शटरिंग प्लेट, लेवेटरी डोर, आर्टिफिशियल लेदर/रेग्जीन इत्यादि बनाकर सप्लाई करती है। इसके ग्राहकों में रेलवे, भेल और कॉनकॉर इत्यादि शामिल हैं।

    Jeevan Deep Vishawakarma

    Jeevan Deep Vishawakarma

    First Published: Jul 21, 2023 5:03 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।