Suzlon Share Price: सुजलॉन एनर्जी करीब 15 साल बाद कर्ज मुक्त होने जा रही है और पिछले तीन महीने में इसने 128 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है। हालांकि पिछले कुछ कारोबारी दिनों से इसमें उतार-चढ़ाव दिख रहा है। 11 अगस्त को यह एक साल के हाई पर पहुंच गया था और इस हाई से अब तक यह करीब 7 फीसदी नीचे आ चुका है। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि क्या सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयर एक बार फिर वापसी कर सकते हैं और अगर तेजी लौटती है तो यह किस लेवल तक जाएगा? एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसे लेकर माहौल थोड़ा पॉजिटिव दिख रहा है। अभी बीएसई पर यह 19.79 रुपये (Suzlon Share Price) के भाव पर है।