Get App

Suzlon Share Price: 10 महीने में 3 गुना बढ़ा पैसा, अभी और कितना चढ़ेगा सुजलॉन?

Suzlon Share Price: सुजलॉन एनर्जी करीब 15 साल बाद कर्ज मुक्त होने जा रही है और पिछले तीन महीने में इसने 128 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है। हालांकि 11 अगस्त को यह एक साल के हाई पर था और इस हाई से यह 7% नीचे आ चुका है। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि क्या सुजलॉन एनर्जी एक बार फिर वापसी करेगा और अगर तेजी लौटती है तो यह किस लेवल तक जाएगा?

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Aug 19, 2023 पर 11:44 AM
Suzlon Share Price: 10 महीने में 3 गुना बढ़ा पैसा, अभी और कितना चढ़ेगा सुजलॉन?
विंड एनर्जी कंपनी Suzlon Energy के शेयर एक समय शानदार ऊंचाई पर थे और यह जिस सेगमेंट में था, वह प्रॉमिसिंग भी था लेकिन निवेशकों के लिए यह बुरा निवेश साबित हुआ। (File Photo- Pixabay)

Suzlon Share Price: सुजलॉन एनर्जी करीब 15 साल बाद कर्ज मुक्त होने जा रही है और पिछले तीन महीने में इसने 128 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है। हालांकि पिछले कुछ कारोबारी दिनों से इसमें उतार-चढ़ाव दिख रहा है। 11 अगस्त को यह एक साल के हाई पर पहुंच गया था और इस हाई से अब तक यह करीब 7 फीसदी नीचे आ चुका है। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि क्या सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयर एक बार फिर वापसी कर सकते हैं और अगर तेजी लौटती है तो यह किस लेवल तक जाएगा? एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसे लेकर माहौल थोड़ा पॉजिटिव दिख रहा है। अभी बीएसई पर यह 19.79 रुपये (Suzlon Share Price) के भाव पर है।

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें