Get App

Multibagger Stocks: ₹1 से सस्ते शेयर ने 8 साल में बनाया करोड़पति, अब फटाफट 58% रिटर्न कमाने का मौका

Multibagger Stocks: इस स्पेशल्टी केमिकल कंपनी के शेयर पिछले साल जून में एक साल के हाई पर थे और इस हाई से फिलहाल यह 23 फीसदी डाउनसाइड है। हालांकि लॉन्ग टर्म में इसके 1 रुपये से भी सस्ते शेयर ने निवेशकों को महज 8 साल में ही करोड़पति बना दिया है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक कोरोना महामारी के बाद से इसका कारोबार सुस्त हुआ है और अभी भी प्री-कोविड के कारोबारी लेवल को इसने छुआ तो नहीं है लेकिन आगे ग्रोथ की गुंजाइश काफी तगड़ी दिख रही है

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jan 11, 2024 पर 11:02 PM
Multibagger Stocks: ₹1 से सस्ते शेयर ने 8 साल में बनाया करोड़पति, अब फटाफट 58% रिटर्न कमाने का मौका
Sadhana Nitro Chem देश में नाइट्रोबेंजीन बनाने वाली दिग्गज कंपनियों में शुमार है और ODB2 (कलरफॉर्मर) बनाने वाली इकलौती घरेलू कंपनी है।

Multibagger Stocks: दिग्गज स्पेशल्टी केमिकल कंपनी साधना नाइट्रो केम (Sadhana Nitro Chem) के शेयर पिछले साल जून में एक साल के हाई पर थे और इस हाई से फिलहाल यह 23 फीसदी डाउनसाइड है। हालांकि लॉन्ग टर्म में इसके 1 रुपये से भी सस्ते शेयर ने निवेशकों को महज 8 साल में ही करोड़पति बना दिया है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक कोरोना महामारी के बाद से इसका कारोबार सुस्त हुआ है और अभी भी प्री-कोविड के कारोबारी लेवल को इसने छुआ तो नहीं है लेकिन आगे ग्रोथ की गुंजाइश काफी तगड़ी दिख रही है। ऐसे में ब्रोकरेज वेंचुरा ने इसकी खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है और जो टारगेट फिक्स किया है, वह मौजूदा लेवल से 58 फीसदी से भी अधिक अपसाइड है। इसके शेयर आज BSE पर 1.48 फीसदी की बढ़त के साथ 93.52 रुपये के भाव (Sadhana Nitro Chem Share Price) पर बंद हुए हैं।

8 साल में ही बना दिया करोड़पति

साधना नाइट्रो केम के शेयर 22 जनवरी 2016 को महज 84 पैसे के भाव पर थे। अब यह 93.52 रुपये पर है यानी कि महज 8 साल में ही 1 लाख रुपये का निवेश 1.11 करोड़ रुपये की पूंजी बन गई। अब अगर पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 6 जून 2023 को यह एक साल के हाई पर था। इसके बाद 2 ही महीने में यह करीब 46 फीसदी फिसलकर 25 अगस्त 2023 को एक साल के निचले स्तर 66 रुपये पर आ गया। इस निचले स्तर से यह करीब 42 फीसदी रिकवर तो हो चुका है लेकिन अभी भी यह एक साल के हाई से करीब 23 फीसदी डाउनसाइड है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें