Multibagger Stocks: दिग्गज स्पेशल्टी केमिकल कंपनी साधना नाइट्रो केम (Sadhana Nitro Chem) के शेयर पिछले साल जून में एक साल के हाई पर थे और इस हाई से फिलहाल यह 23 फीसदी डाउनसाइड है। हालांकि लॉन्ग टर्म में इसके 1 रुपये से भी सस्ते शेयर ने निवेशकों को महज 8 साल में ही करोड़पति बना दिया है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक कोरोना महामारी के बाद से इसका कारोबार सुस्त हुआ है और अभी भी प्री-कोविड के कारोबारी लेवल को इसने छुआ तो नहीं है लेकिन आगे ग्रोथ की गुंजाइश काफी तगड़ी दिख रही है। ऐसे में ब्रोकरेज वेंचुरा ने इसकी खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है और जो टारगेट फिक्स किया है, वह मौजूदा लेवल से 58 फीसदी से भी अधिक अपसाइड है। इसके शेयर आज BSE पर 1.48 फीसदी की बढ़त के साथ 93.52 रुपये के भाव (Sadhana Nitro Chem Share Price) पर बंद हुए हैं।
