Hardik Pandya: भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ी खबर आ रही है। हार्दिक पांड्या जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे। एशिया कप 2025 में श्रीलंका के खिलाफ सुपर-फोर मुकाबले के दौरान हार्दिक के पैर की मांसपेशी (क्वाड्रिसेप्स) में चोट लग गई थी। चोट की वजह से हार्दिक पांड्या पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबला नहीं खेले थे। इसके बाद से ही हार्दिक पांड्या इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे की ODI और T20 टीमों में भी जगह नहीं मिली।
