Multibagger Shares: सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी वॉरी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज (Waaree Renewable Technologies) के शेयरों ने सिर्फ पिछले 3 सालों में अपने निवेशकों को लखपति से करोड़पति बना दिया है। इस दौरान इसके शेयरों की कीमत 14,000 पर्सेंट से भी अधिक बढ़ी है। कंपनी के शेयर बुधवार 5 जुलाई को बीएसई पर 1.09 फीसदी की तेजी के साथ 1,147.95 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि आज से 3 साल पहले बीएसई पर इसके शेयरों की प्रभावी कीमत महज 8.22 रुपये थी। इस तरह पिछले 3 साल में इस शेयर की कीमत करीब 13,965 फीसदी बढ़ी है।
इसका मतलब है कि अगर किसी व्यक्ति ने आज से 3 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता और आज तक उसे बेचा नहीं होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर करीब 1.4 करोड़ रुपये होती और वह करोड़पति होता।
कंपनी के शेयरों की हालिया प्रदर्शन की बात करें तो, पिछले एक साल में इस शेयर में 12.37% की तेजी आई है। वहीं इस साल की शुरुआत से अबतक इसके शेयरों की कीमत 127.93 फीसदी बढ़ चुकी है। जबकि पिछले एक साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 272.41 फीसदी का रिटर्न दिया है।
वॉरी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा करीब दोगुना होकर 15.6 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 8 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि कंपनी का रेवेन्यू मार्च तिमाही में घटकर 60.7 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 74.9 करोड़ रुपये था।
वॉरी रिन्यूएबल्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को पहले संगम रिन्यूएबल्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। यह वॉरी ग्रुप की एक सहायक कंपनी है और सोलर EFC सेगमेंट में कारोबार करती है। वारी ग्रुप ने 600 से अधिक मेगावाट की कुल क्षमता के साथ 10,000 से अधिक सोलर प्रोजेक्ट्स सफलतापूर्वक लगाई हैं। इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 2.36 हजार करोड़ रुपये है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।