Get App

Munjal Auto Industries के शेयर ने भरी 15% की उड़ान, छुआ 52 वीक का नया हाई

Munjal Auto Industries Share Price: पूरे वित्त वर्ष 2024 में कंपनी शुद्ध मुनाफा 38.02 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। इस बीच ऑपरेशंस से रेवेन्यू 1881.76 करोड़ रुपये हो गया। अप्रैल-जून 2024 तिमाही में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू बढ़कर करीब 510 करोड़ रुपये रहा। साल 2024 में अब तक शेयर 37 प्रतिशत मजबूत हुआ है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 02, 2024 पर 4:10 PM
Munjal Auto Industries के शेयर ने भरी 15% की उड़ान, छुआ 52 वीक का नया हाई
मुंजाल ऑटो इंडस्ट्रीज का शेयर सुबह बीएसई पर बढ़त के साथ 107.20 रुपये पर खुला।

Munjal Auto Industries Stock Price: ऑटो कंपोनेंट्स और इक्विपमेंट्स बनाने वाली मुंजाल ऑटो इंडस्ट्रीज के शेयर में 2 सितंबर को जबरदस्त खरीद हुई। इंट्राडे में शेयर की कीमत 17 प्रतिशत तक चढ़ी और 52 वीक का नया हाई क्रिएट हुआ। हालांकि बाद में बढ़त की रफ्तार कम हो गई। कंपनी ऑटोमोटिव, रिन्यूएबल एनर्जी, एयरोस्पेस, डिफेंस, स्पेस, रेलवे जैसे उद्योगों और अन्य इंजीनियरिंग सेक्टर्स के लिए कई तरह के कंपोनेंट्स और असेंबलीज का निर्माण करती है।

ऑटोमोटिव सेक्टर के कुछ प्रमुख प्रोडक्ट्स में टूव्हीलर और फोरव्हीलर एग्जॉस्ट मफलर, फ्यूल टैंक, रिम और ऑटोमोटिव BIW पार्ट्स शामिल हैं। रिन्यूएबल सेक्टर में कंपनी विंड एनर्जी के लिए विंड मिल ब्लेड, मोल्ड और अन्य पार्ट्स बनाती है।

मुंजाल ऑटो इंडस्ट्रीज का शेयर सुबह बीएसई पर बढ़त के साथ 107.20 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 17 प्रतिशत तक उछला और 124.40 रुपये का हाई छुआ। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर भी है। कारोबार खत्म होने पर शेयर 15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 122.15 रुपये पर सेटल हुआ। शेयर का अपर प्राइस बैंड 20 प्रतिशत सर्किट लिमिट के साथ 127.40 रुपये है।

एक साल में Munjal Auto Industries शेयर की कीमत दोगुनी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें