Top F&O Calls: मार्केट फिलहाल गिर कर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 176 अंकों की कमजोरी और सेंसेक्स में करीब 591 अंकों की गिरावट देखने को मिली। एफएंडओ में केनरा बैंक, पीएनबी हाउसिंग, आईजीएल, इंटरग्लोब एविएशन, महानगर गैस, एंजेल वन, बीपीसीएल, एमएंडएम फाइनेंशियल और यूनियन बैंक के शेयर मंदी के साथ लाल निशान में नजर आये। वहीं मिडकैप में मणप्पुरम फाइनेंस, बीईएल, ग्लेनमार्क फार्मा, टॉरेंट फार्मा, रैमको सीमेंट्स और चोला फाइनेंस के शेयर बढ़त पर कारोबार करते दिखे। जबकि इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-