Get App

Muthoot Finance Share Price: लगातार 8 दिनों की तेजी, शेयर पहुंचे रिकॉर्ड हाई पर, अभी और कितना बचा है दम?

Muthoot Finance Share Price: लगातार आठवें कारोबारी दिन आज गोल्ड लोन मुहैया कराने वाली कंपनी मुथूट फाइनेंस के शेयरों में जोरदार खरीदारी दिखी। आज की जोरदार तेजी के साथ मुथूट फाइनेंस के शेयर रिकॉर्ड हाई पर चले गए। चेक करें कि अब इस तेजी का फायदा उठाते हुए मुनाफा निकाल लेना चाहिए या अभी और तेजी की गुंजाइश बाकी है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 10, 2025 पर 4:00 PM
Muthoot Finance Share Price: लगातार 8 दिनों की तेजी, शेयर पहुंचे रिकॉर्ड हाई पर, अभी और कितना बचा है दम?
Muthoot Finance Share Price: गोल्ड लोन देने वाली दिग्गज कंपनी मुथूट फाइनेंस के शेयर लगातार आठ कारोबारी दिनों की तेजी के साथ आज रिकॉर्ड हाई पर चले गए।

Muthoot Finance Share Price: गोल्ड लोन देने वाली दिग्गज कंपनी मुथूट फाइनेंस के शेयर लगातार आठ कारोबारी दिनों की तेजी के साथ आज रिकॉर्ड हाई पर चले गए। इन आठ दिनों में मुथूट फाइनेंस के शेयर करीब 25% ऊपर चढ़े और इसका मार्केट कैप ₹1 लाख करोड़ के पार चला गया। आज बीएसई पर इसके शेयर 0.54% की बढ़त के साथ ₹2553.75 पर बंद हुए हैं। हालांकि इंट्रा-डे में यह 1.20% उछलकर ₹2570.65 के रिकॉर्ड हाई पर चला गया था। पिछले साल 23 जुलाई 2024 को यह एक साल के निचले स्तर ₹1665 पर था। इसके शेयरों को RBI की तरफ से छोटे गोल्ड लोन को लेकर नियमों में राहत से भी सपोर्ट मिला है। जानिए कि आरबीआई ने कैसी राहत दी है और शेयरों में निवेश को लेकर एक्सपर्ट्स का क्या कहना है?

Gold Loan पर RBI ने दी कैसी राहत?

मुथूट फाइनेंस समेत अन्य गोल्ड लोन मुहैया कराने वाली कंपनियों के शेयरों में यह तेजी छोटे गोल्ड लोन से जुड़े नियमों में ढील पर आई है। शुक्रवार को आरबीआई ने गोल्ड लोन से जुड़े निर्देश जारी किए जिसमें ₹2.5 लाख से कम के लोन पर लोन-टू-वैल्यू (LTV) रेश्यो को 75% से 85% कर दिया। हालांकि ₹5 लाख से ऊपर के लोन पर यह रेश्यो 75% पर बना हुआ है।

क्या कहना है एक्सपर्ट्स का?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें