Get App

MD के इस बयान पर Muthoot Finance में तगड़ी रिकवरी, इस कारण कहा RBI की सलाह का कोई खास असर नहीं

Muthoot Finance Share Price: केंद्रीय बैंक आरबीआई ने अधिक मात्रा में नगद लोन बांटने का सिस्टम बंद करने की सलाह दी है। इसे लेकर मुथूट फाइनेंस के एमडी जॉर्ज अलेक्जेंडर मुथूट का कहना है कि आरबीआई की इस एडवायजरी का उस पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि इसके 80 फीसदी ग्राहक बिना नगदी वाले चैनल पर शिफ्ट हो चुके हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 09, 2024 पर 4:00 PM
MD के इस बयान पर Muthoot Finance में तगड़ी रिकवरी, इस कारण कहा RBI की सलाह का कोई खास असर नहीं
केंद्रीय बैंक RBI ने 8 मई को Manappuram Finance और Muthoot Finance को कैश बांटने के मामले में इनकम टैक्स एक्ट के नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा था।

Muthoot Finance Share Price: केंद्रीय बैंक आरबीआई ने अधिक मात्रा में नगद लोन बांटने का सिस्टम बंद करने की सलाह दी है। इसे लेकर मुथूट फाइनेंस के एमडी जॉर्ज अलेक्जेंडर मुथूट का कहना है कि आरबीआई की इस एडवायजरी का उस पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि इसके 80 फीसदी ग्राहक बिना नगदी वाले चैनल पर शिफ्ट हो चुके हैं। सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में जब उन्होंने कहा कि इसका मुथूट फाइनेंस पर बड़ा असर नहीं पड़ेगा तो शेयरों में तगड़ी रिकवरी हुई। इंट्रा-डे में यह 8.87 फीसदी टूटकर 1510.00 रुपये तक आ गया था। फिर रिकवर होकर 1656.20 रुपये तक पहुंचा था लेकिन कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में यह दिन के आखिरी में BSE पर 3.51 फीसदी की गिरावट के साथ 1598.95 रुपये पर बंद हुआ है।

इस एडवायजरी पर Muthoot Finance क्यों है बेफिक्र

मुथूट फाइनेंस के एमडी ने कहा कि आरबीआई की एडवायजरी तो सिर्फ कुछ लोगों पर ही नहीं लगनी है बल्कि यह सभी नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनीज (NBFC) पर लागू होगा। मुथूट के मुताबिक यह सभी गोल्ड लेंडर्स पर लागू होगा तो यह कोई चुनौती नहीं है। हालांकि उन्होंने यह जरूर माना कि गांवों में कुछ ग्राहक अनऑर्गेनाइज्ड लेंडर्स की तरफ शिफ्ट हो सकते हैं।

RBI ने क्यों जारी की थी सलाह

सब समाचार

+ और भी पढ़ें