Get App

Muthoot Finance shares: Q2 नतीजों के बाद 10% उछलकर 52 हफ्ते के हाई पर पहुंचा शेयर, क्या है ब्रोकरेजेज की राय

Muthoot Finance shares Price:मुथूट फाइनेंस के शेयर 14 नवंबर को लगभग 10 फीसदी उछलकर 52-सप्ताह के नए उच्च स्तर पर पहुंच गए। दरअसल, वित्तीय वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 3:20 PM
Muthoot Finance shares: Q2 नतीजों के बाद 10% उछलकर 52 हफ्ते के हाई पर पहुंचा शेयर, क्या है ब्रोकरेजेज की राय
जेफरीज ने Buy रेटिंग दी है और इसके लिए 4000 रुपये का टारगेट दिया है। बर्नस्टीन ने इस शेयर पर 3,400 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य मूल्य के साथ 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग दी है।

Muthoot Finance shares Price:मुथूट फाइनेंस के शेयर 14 नवंबर को लगभग 10 फीसदी उछलकर 52-सप्ताह के नए उच्च स्तर पर पहुंच गए। दरअसल, वित्तीय वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए। शेयर की कीमत में तेज बढ़ोतरी सोने की बढ़ती कीमतों के कारण भी हुई।

कंपनी ने यह भी घोषणा की कि उसके बोर्ड ने कई किस्तों में निजी प्लेसमेंट के ज़रिए रिडीमेबल नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (एनसीडी) जारी करके 35,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को मंज़ूरी दे दी है।

मुथूट फाइनेंस के शेयरों ने बीएसई पर 3,730.30 रुपये प्रति शेयर के ऊपरी सर्किट को छुआ और 52 हफ़्तों का नया उच्चतम स्तर बनाया। अन्य गोल्ड लोन फाइनेंसरों पर भी इसका असर देखा गया, जिसमें IIFL Finance और Manappuram Finance के शेयरों में लगभग 4 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली।

कैसे रहे कंपनी के नतीजे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें