Credit Cards

Multibagger Stocks: ढाई महीने में ही पैसे डबल, इन छह शेयरों ने मचाया धमाल

Multibagger Stocks: स्टॉक मार्केट में निवेश कर ताबड़तोड़ रिटर्न हासिल किया जा सकता है लेकिन इसमें रिस्क बहुत अधिक होता है। कुछ शेयर तो ऐसे हैं जिन्होंने फटाफट पैसों को डबल किया है। यहां ऐसे पांच शेयरों के बारे में बताया जा रहा है जिन्होंने इस वित्त वर्ष 2023-24 में अब तक यानी महज ढाई महीने में 100 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है

अपडेटेड Jun 14, 2023 पर 5:30 PM
Story continues below Advertisement
Multibagger Stocks: स्टॉक मार्केट में निवेश कर ताबड़तोड़ रिटर्न हासिल किया जा सकता है लेकिन इसमें रिस्क बहुत अधिक होता है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Multibagger Stocks: स्टॉक मार्केट में निवेश कर ताबड़तोड़ रिटर्न हासिल किया जा सकता है लेकिन इसमें रिस्क बहुत अधिक होता है और पूरी पूंजी भी डूब सकती है। कुछ शेयर तो ऐसे हैं जिन्होंने फटाफट पैसों को डबल किया है। यहां ऐसे पांच शेयरों के बारे में बताया जा रहा है जिन्होंने इस वित्त वर्ष 2023-24 में अब तक यानी महज ढाई महीने में 100 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है। इसमें कई सेक्टर के स्टॉक्स हैं। चेक करें कि इनमें से आपके पोर्टफोलियो में कौन-सा है।

    Ddev Plastiks

    यह कंपनी व्हाइट गुड्स (एसी, डिशवाशर, ड्राइंग कैबिनेट, फ्रीजर, किचन स्टोव और वाटर हीटर इत्यादि), ऑटोमोटिव और इलेक्ट्रिकल एप्लाएंस इंडस्ट्री के लिए इंजीनियरिंग प्लास्टिक बनाती है। शेयरों की बात करें तो आज यह बीएसई-एसएमई पर 1.70 फीसदी टूटकर 164.55 रुपये पर बंद हुआ है। हालांकि ढाई महीने में यह 108 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है।


    OYO New Feature: घूमो-फिरो और होटल का पैसा बाद में भरो, कमाल का है ओयो का नया फीचर

    Aurionpro

    एक ही प्लेटफॉर्म पर बिजनेस को डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में मदद करने वाली इस कंपनी ने ढाई महीने में ही जमकर रिटर्न दिया है। आज भी यह 5 फीसदी के उछाल के साथ एनएसई पर 953.55 रुपये के अपर सर्किट पर बंद हुआ। इस वित्त वर्ष में अब तक यह करीब 210 फीसदी मजबूत हुआ यानी कि निवेशकों की पूंजी तीन गुना से अधिक बढ़ी है।

    रिकॉर्ड ऊंचाई से ढाई फीसदी फिसला Nexus, ब्रोकरेज ने इस टारगेट पर दी निवेश की सलाह, 19 मई को लिस्ट हुए थे शेयर

    Peninsula Land

    रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी पेनिसुला लैंड के शेयर इस वित्त वर्ष में 11.95 रुपये से चढ़कर आज 24 रुपये पर पहुंच गए। इस प्रकार इसने निवेशकों की पूंजी करीब 101 फीसदी बढ़ाई है। आज एनएसई पर यह 4.38 फीसदी की गिरावट के साथ 24 रुपये पर बंद हुआ है। यह एक्सचेंजों के ग्रेड सर्विलांस मेजर (GSM) के दूसरे स्टेज में है।

    आलीशान घर बेचकर खरीद लिया पूरा गांव, अब पति-पत्नी की ये है योजना

    Refex Industries

    यह फ्रिज में इस्तेमाल होने वाली गैस को बनाती है और इसे रिफिल करती है। इसके शेयरों ने इस वित्त वर्ष अब तक यानी ढाई महीने में करीब 119 फीसदी रिटर्न दिया है। आज एनएसई पर यह मामूली रूप से 0.15 फीसदी टूटकर 519.65 रुपये पर बंद हुआ है। हालांकि इसके शेयरों की तेजी पर एक्सचेंजों की अतिरिक्त निगरानी है और यह लॉन्ग टर्म एएसएम फ्रेमवर्क के पहले स्टेज में है।

    इंडियन कंपनी बनेगी MG Motor India? JSW Group के मालिक की ये है योजना

    Datamatics Global Services

    कंसल्टिंग, आईटी, डेटा मैनेजमेंट और बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी डेटामेटिक्स इस वित्त वर्ष में करीब 104 फीसदी मजबूत हुआ है। हालांकि इसके शेयर आज एनएसई पर 1.76 फीसदी की गिरावट के साथ 578.30 रुपये पर बंद हुए हैं।

    इस केमिकल कंपनी ने की जापानी कंपनी से बड़ी डील, फटाक से 6% उछल गए शेयर

    Swarna Securities

    इस दिग्गज एनबीएफसी के शेयर ढाई महीने में करीब 111 फीसदी मजबूत हुए हैं। हालांकि आज यह बीएसई पर 4.97 फीसदी की गिरावट के साथ 89.90 रुपये के लोअर सर्किट पर बंद हुआ है। 30 मई को यह 165 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था।

    डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।