Multibagger Stocks: स्टॉक मार्केट में निवेश कर ताबड़तोड़ रिटर्न हासिल किया जा सकता है लेकिन इसमें रिस्क बहुत अधिक होता है और पूरी पूंजी भी डूब सकती है। कुछ शेयर तो ऐसे हैं जिन्होंने फटाफट पैसों को डबल किया है। यहां ऐसे पांच शेयरों के बारे में बताया जा रहा है जिन्होंने इस वित्त वर्ष 2023-24 में अब तक यानी महज ढाई महीने में 100 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है। इसमें कई सेक्टर के स्टॉक्स हैं। चेक करें कि इनमें से आपके पोर्टफोलियो में कौन-सा है।
यह कंपनी व्हाइट गुड्स (एसी, डिशवाशर, ड्राइंग कैबिनेट, फ्रीजर, किचन स्टोव और वाटर हीटर इत्यादि), ऑटोमोटिव और इलेक्ट्रिकल एप्लाएंस इंडस्ट्री के लिए इंजीनियरिंग प्लास्टिक बनाती है। शेयरों की बात करें तो आज यह बीएसई-एसएमई पर 1.70 फीसदी टूटकर 164.55 रुपये पर बंद हुआ है। हालांकि ढाई महीने में यह 108 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है।
एक ही प्लेटफॉर्म पर बिजनेस को डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में मदद करने वाली इस कंपनी ने ढाई महीने में ही जमकर रिटर्न दिया है। आज भी यह 5 फीसदी के उछाल के साथ एनएसई पर 953.55 रुपये के अपर सर्किट पर बंद हुआ। इस वित्त वर्ष में अब तक यह करीब 210 फीसदी मजबूत हुआ यानी कि निवेशकों की पूंजी तीन गुना से अधिक बढ़ी है।
रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी पेनिसुला लैंड के शेयर इस वित्त वर्ष में 11.95 रुपये से चढ़कर आज 24 रुपये पर पहुंच गए। इस प्रकार इसने निवेशकों की पूंजी करीब 101 फीसदी बढ़ाई है। आज एनएसई पर यह 4.38 फीसदी की गिरावट के साथ 24 रुपये पर बंद हुआ है। यह एक्सचेंजों के ग्रेड सर्विलांस मेजर (GSM) के दूसरे स्टेज में है।
यह फ्रिज में इस्तेमाल होने वाली गैस को बनाती है और इसे रिफिल करती है। इसके शेयरों ने इस वित्त वर्ष अब तक यानी ढाई महीने में करीब 119 फीसदी रिटर्न दिया है। आज एनएसई पर यह मामूली रूप से 0.15 फीसदी टूटकर 519.65 रुपये पर बंद हुआ है। हालांकि इसके शेयरों की तेजी पर एक्सचेंजों की अतिरिक्त निगरानी है और यह लॉन्ग टर्म एएसएम फ्रेमवर्क के पहले स्टेज में है।
कंसल्टिंग, आईटी, डेटा मैनेजमेंट और बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी डेटामेटिक्स इस वित्त वर्ष में करीब 104 फीसदी मजबूत हुआ है। हालांकि इसके शेयर आज एनएसई पर 1.76 फीसदी की गिरावट के साथ 578.30 रुपये पर बंद हुए हैं।
इस दिग्गज एनबीएफसी के शेयर ढाई महीने में करीब 111 फीसदी मजबूत हुए हैं। हालांकि आज यह बीएसई पर 4.97 फीसदी की गिरावट के साथ 89.90 रुपये के लोअर सर्किट पर बंद हुआ है। 30 मई को यह 165 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।