इस हफ्ते की शुरुआत से स्मॉलकैप (Smallcaps) और मिडकैप (Midcaps) स्टॉक्स की जबर्दस्त पिटाई हो रही है। कई शेयरों में लोअर सर्किट लगा है, क्योंकि उनमें सिर्फ बिकवाली हो रही है। यह गिरावट तब आ रही है, जब घरेलू म्यूचुअल फंड्स और विदेशी संस्थागत निवेशक मार्केट में शुद्ध रूप से खरीदारी कर रहे हैं। फिर, इस गिरावट की क्या वजह है? यह सवाल कई निवेशकों के मन में है। आइए इसका जवाब जानने की कोशिश करते हैं।
