Get App

Mutual fund investment: म्यूचुअल फंडों ने जून में Asian Paints, Vishal Mega Mart में किए सबसे ज्यादा निवेश, इन शेयरों में बिकवाली

Asian Paints में म्यूचुअल फंडों ने सबसे ज्यादा निवेश किए। उनका कुल निवेश इस स्टॉक में 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा। म्यूचुअल फंडों ने सबसे ज्यादा बिकवाली ICICI Bank में की। इस स्टॉक में उनकी कुल बिकवाली 1,653 करोड़ रुपये की रही

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jul 15, 2025 पर 10:42 AM
Mutual fund investment: म्यूचुअल फंडों ने जून में Asian Paints, Vishal Mega Mart में किए सबसे ज्यादा निवेश, इन शेयरों में बिकवाली
BSE में 4,000 से ज्यादा कंपनियां लिस्टेड हैं। जून के अंत में इनमें से करीब 1,200 स्टॉक्स में म्यूचुअल फंडों का इनवेस्टमेंट था।

जून में म्यूचुअल फंडों की खरीदारी और बिकवाली के डेटा काफी कुछ बताते हैं। इनमें सबसे अहम यह कि गतिविधियां कुछ चुनिंदा स्टॉक्स तक सीमित रहीं। ऐसे सिर्फ 16 स्टॉक्स हैं, जिनमें म्यूचुअल फंडों ने जून में 1,000 से 10,000 करोड़ का निवेश किया। उन्होंने 21 स्टॉक्स में 500 से 1,000 करोड़ रुपये के निवेश किए। कुछ अन्य स्टॉक्स में उनका निवेश 1 से 500 करोड़ रुपये के बीच रहा। करीब 9 स्टॉक्स में उन्होंने बड़ी बिकवाली की। इनमें उनकी बिकवाली 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की रही।

कुछ ही स्टॉक्स में ज्यादा खरीदारी और बिकवाली 

Mutual Funds ने 16 स्टॉक्स में 500 से 1,000 करोड़ रुपये की बिकवाली की। बाकी 400 से ज्यादा शेयरों में उनकी बिकवाली 1 से 500 करोड़ रुपये के बीच रही। इससे यह पता चलता है कि म्यूचुअल फंडों की ज्यादातर खरीदफरोख्त कुछ स्टॉक्स तक सीमित रही। इस डेटा से म्यूचुअल फंडों की एक्टिविटीज के बारे में समझने में मदद मिलेगी। BSE में 4,000 से ज्यादा कंपनियां लिस्टेड हैं। जून के अंत में इनमें से करीब 1,200 स्टॉक्स में म्यूचुअल फंडों का इनवेस्टमेंट था। लेकिन ज्यादा निवेश कुछ ही स्टॉक्स तक सीमित था।

RIL के एशियन पेंट्स में हिस्सेदारी बेचने के बाद निवेश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें