जून में म्यूचुअल फंडों की खरीदारी और बिकवाली के डेटा काफी कुछ बताते हैं। इनमें सबसे अहम यह कि गतिविधियां कुछ चुनिंदा स्टॉक्स तक सीमित रहीं। ऐसे सिर्फ 16 स्टॉक्स हैं, जिनमें म्यूचुअल फंडों ने जून में 1,000 से 10,000 करोड़ का निवेश किया। उन्होंने 21 स्टॉक्स में 500 से 1,000 करोड़ रुपये के निवेश किए। कुछ अन्य स्टॉक्स में उनका निवेश 1 से 500 करोड़ रुपये के बीच रहा। करीब 9 स्टॉक्स में उन्होंने बड़ी बिकवाली की। इनमें उनकी बिकवाली 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की रही।